scriptCCTV में कैद हुई ननद-भाभी की करतूत, दो दिन बाद पुलिस ने सुलझाया केस | Gold Theft case of gwalior sarafa bazar | Patrika News
ग्वालियर

CCTV में कैद हुई ननद-भाभी की करतूत, दो दिन बाद पुलिस ने सुलझाया केस

Gold Theft: ग्वालियर के सराफा बाजार इलाके में 2 ज्वेलर्स दुकान में चोरी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

ग्वालियरDec 26, 2024 / 05:31 pm

Akash Dewani

Gold Theft case of gwalior sarafa bazar
Gold Theft: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 2 जोहरी दुकानों में चोरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने सराफा बाजार और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देख 2 महिलाओं की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। यह दोनों महिलाएं ननद-भाभी है जिन्होंने अग्रसेन ज्वेलर्स और कालीचरण दर्शन लाल सराफ ज्वेलर्स में सोने के गहनों की चोरी की थी। मुरार पुलिस अब इनसे और भी ऐसे मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है।

ऐसे पकड़ी गई महिलाएं

दो दिन पहले सराफा की दो जोहरी दुकानों अग्रसेन ज्वेलर्स और कालीचरण दर्शन लाल सराफ ज्वेलर्स में चोरी हुई थी। यहां सोने के गहनों की चोरी हुई थी जिसकी शिकायत दुकानदारों ने स्थानीय मुरार पुलिस को की थी। पुलिस ने दुकान और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तब उन्हें 2 महिलाएं चोरी करती हुई दिखाई दी।
पुलिस को अपनी छानबीन में पता चला कि यह महिलाएं ननद-भाभी है जो थाटीपुर इलाके में रहती है। इनके नाम सोनम और ममता जाटव है जो मुरैना की रहने वाली है। पुलिस ने इनके घर पर छापा मारा और चोरी के गहने बरामद कर इन्हे हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें
अब बनेगा डिजिटल ID card, 1 क्लिक करते ही मिलेगी स्टूडेंट की पूरी जानकारी

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और दोनों के पुराने रिकार्ड्स भी खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि यह दोनों महिला आरोपी और भी चोरी के मामलों में शामिल हो सकती है।

Hindi News / Gwalior / CCTV में कैद हुई ननद-भाभी की करतूत, दो दिन बाद पुलिस ने सुलझाया केस

ट्रेंडिंग वीडियो