दरअसल, टाउनशिप कॉस्मो आनंदा सिटी से मंगलवार को रामकुमार वंशकार का बेटा देवराज (4) गायब हो गया था। ललितपुर से मजदूरी करने आए रामकुमार ने गुमशुदगी की शिकायत की। जैसे जांच आगे बढ़ी तो, पुलिस हैरान रह गई। बुधवार को टाउनशिप के गार्डन में खून के छींटे और बाहर एक हड्डी मिली। तब पुलिस ने माना कि बच्चा साजिश का शिकार हुआ है। बाल अपचारी लड़की और परिवार को घेर लिया। पुलिस ने बचाया।
इस कारण पुलिस को हुआ संदेह
पुलिस ट्रैकर डॉग से देवराज के शव तक पहुंची। आसपास सीसीटीवी फुटेज से वह किसी के साथ दिखा। पुलिस ने बच्चे के पिता के साथी मजदूर के परिवार को जेल की धमकी दी, तब वारदात का खुलासा किया। पुलिस की हिरासत में बच्ची
बच्ची को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसने पुलिस के सामने कुबूल किया कि उसी ने बच्चे की हत्या की है। बच्ची से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें: एक्टर आमिर खान ने किसके छुए पैर कि वायरल हो गया वीडियो