script48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन पांच जिलों में आंधी-बारिश, ओलों का ऑरेंज अलर्ट | IMD Orange alert for thunderstorm rain and hail in these five districts of MP | Patrika News
ग्वालियर

48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन पांच जिलों में आंधी-बारिश, ओलों का ऑरेंज अलर्ट

MP Weather: पश्चिमी विक्षोभ व राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मौसम में आया बदलाव

ग्वालियरDec 24, 2024 / 04:23 pm

Sanjana Kumar

MP Weather
MP Weather Alert: जम्मू कश्मीर में आ रहे नए पश्चिमी विक्षोभ व उत्तर राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से 27 दिसंबर को ग्वालियर सहित अंचल का मौसम बिगड़ेगा। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवा चल सकती है। बारिश की वजह से नए साल में तीखी सर्दी का सामना करना पड़ सकता है। कोहरा, शीतलहर के साथ सर्दी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को घना कोहरा छाएगा।

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। बादलों की वजह से धूप नहीं निकली। इससे अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस से घटकर 22.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इससे कोल्ड डे जैसा अहसास रहा। तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम रहने की वजह से सर्दी की चुभन अधिक रही। वहीं रात में शहर में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में और ठंडक बढ़ गई।

सूर्य अस्त के बाद बादल और गहरा गए। न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रात में कोहरा भी छाया, जिससे दृश्यता 200 से 500 मीटर के बीच रही। मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।


इस कारण बदला है मौसम

  • वर्तमान में जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी रही है। नमी की वजह से बादल छाए। साथ ही मध्यम कोहरा भी छाया।
  • नया पश्चिमी विक्षोभ 27 दिसंबर को सक्रिय होगा। राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय रह सकता है। 27 दिसंबर का जो सिस्टम है, वह काफी मजबूत है। इस वजह से ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड में झमाझम बारिश सकती है। जबकि दतिया व शिवपुरी में हल्की बारिश के आसार हैं। इन दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी है।
  • 29 दिसंबर तक सभी सिस्टम का असर खत्म होगा। इसके बाद हवा का रुख उत्तर से होगा। बर्फीली हवा की वजह से शीतलहर की दस्तक होगी। बारिश की वजह से नमी मौजूद रहेगी, जिससे घना कोहरा छा सकता है।
  • नए साल में सर्दी का सितम बढ़ेगा।

Hindi News / Gwalior / 48 घंटे में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन पांच जिलों में आंधी-बारिश, ओलों का ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो