मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ा यह फर्जीवाड़ा ग्वालियर में सामने आया है। संबंधित महिला ने मामले की ग्वालियर एसपी Gwalior SP से शिकायत की है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav से भी न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री ग्वालियर के हनुमान नगर की लक्ष्मी वर्मा के साथ यह फर्जीवाड़ा किया गया है। पात्र होने के बावजूद कई माह से उनके खातों में राशि नहीं आ रही थी। मंगलवार को लक्ष्मी वर्मा बैंक पहुंची और पूछताछ की। बैंक कर्मचारियों ने खाते की पड़ताल की तो चौंक उठे। दरअसल जिस बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना की रकम भेजी जा रही थी, वह किसी अन्य लक्ष्मी का निकला।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे
समग्र आईडी में हेरफेर कर बदला नामलक्ष्मी वर्मा इसके बाद नगर निगम पहुंची जहां मालूम चला कि समग्र आईडी में ही हेरफेर कर उनका नाम बदल दिया गया है। जालसाजों ने लक्ष्मी वर्मा के नाम से सरनेम यानि वर्मा हटा दिया। इस तरह लक्ष्मी वर्मा के खातों से लाड़ली बहना योजना की राशि हड़प ली। उनके पति दिनेश कुमार वर्मा और अन्य परिजनों के नाम भी बदल दिए। कुछ अन्य नामों में भी बदलाव किया गया है।
साइबर सेल कर रही जांच
लक्ष्मी वर्मा ने लाड़ली बहना योजना की राशि हड़पने की पुलिस को शिकायत की। ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल अब मामले की जांच कर रही है। केस में निगम कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है। एएसपी ASP निरंजन शर्मा के अनुसार कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। साइबर सेल की जांच से फर्जीवाड़े में चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।