scriptकमीशन नहीं दिया तो शराब दुकान पर बरसाईं गोलियां, मची सनसनी | MP NEWS commission not given bullets were fired at liquor shop | Patrika News
ग्वालियर

कमीशन नहीं दिया तो शराब दुकान पर बरसाईं गोलियां, मची सनसनी

MP NEWS: हाईवे पर संचालित शराब दुकान पर कार से पहुंचे बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारियों ने छिपकर बचाई जान…।

ग्वालियरApr 20, 2025 / 05:45 pm

Shailendra Sharma

GWALIOR
MP NEWS: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने मालनपुर इलाके में संचालित एक शराब दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिससे इलाके में दहशत फैल गई। शराब दुकान पर जिस वक्त बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं तब वहां कर्मचारी भी थे जिन्होंने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। महज एक मिनट के अंदर बदमाश दुकान पर गोलियां बरसाकर कार से भाग निकले जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है।

शराब दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग

शनिवार की शाम करीब 6 बजे मालनपुर इलाके में नेशनल हाइवे पर संचालित शराब दुकान पर कमीशन न मिलने के विवाद पर गोलियां चलाई गईं। गोलियां बरसाने वाले बदमाश ग्वालियर की तरफ से कार में सवार होकर आए थे जिन्होंने पहले दुकान के बाहर खड़ी जीप के कांच पत्थर से तोड़े और फिर दो बदमाशों ने सीधे कर्मचारियों पर फायर किए। गोलियां दुकान के अंदर रखी शराब की बोतलों को तोड़ती हुई दीवार में जा धंसी। महज एक मिनट में बदमाश घटना को अंजाम देकर कार में सवार होकर भिण्ड की आरे फरार हो गए।

यह भी पढ़ें

बिलखती रही बहन..भाई ने पहले कराई जमीन की लिखा-पढ़ी फिर दी पिता को मुखाग्नि..



कमीशन को लेकर विवाद

घटना की सूचना मिलते ही मालनपुर टीआइ प्रदीप सोनी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शराब ठेकेदार रामकुमार सिकरवार ने बताया कि मालनपुर में शराब की दो दुकान संचालित करते हैं। बाजार में खुली दुकान पर उनका कमीशन को लेकर कुछ युवकों से एक दिन पहले विवाद हुआ था। जिसके बाद शनिवार की शाम को ये घटना हुई है। घटना को चार बदमाशों ने अंजाम दिया है जो ग्वालियर की ओर से एक काले रंग की कार में आए थे। आरोपियों ने कुल चार राउंड फायर किए हैं। पुलिस ने दो खाली खोका जब्त किए हैं।

Hindi News / Gwalior / कमीशन नहीं दिया तो शराब दुकान पर बरसाईं गोलियां, मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो