scriptजयपुर में युवती के साथ घूमती मिली दो बच्चों की मां, 10 दिन पहले ‘युवक’ संग भागी थी.. | mp news Unique Love Two Kids Mother Found Roaming In Jaipur With Girl | Patrika News
ग्वालियर

जयपुर में युवती के साथ घूमती मिली दो बच्चों की मां, 10 दिन पहले ‘युवक’ संग भागी थी..

mp news: दो बच्चों की मां और पड़ोस में रहने वाली युवती की अनोखी लव स्टोरी, 10 दिन पहले दोनों एक साथ घर से भागे थे…।

ग्वालियरApr 11, 2025 / 04:55 pm

Shailendra Sharma

love story
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले डबरा इलाके से घर से भागी 2 बच्चों की मां व पड़ोसी युवती को पुलिस ने आखिरकार 10 दिन बाद जयपुर से ढूंढ निकाला। महिला व युवती जयपुर में घूम रहे थे और तभी मोबाइल लोकेशन के आधार पर एमपी पुलिस उन तक पहुंच गई और जब वापस लाकर उनसे पूछताछ की तो दोनों ने चौंका देने वाला खुलासा किया। महिला व युवती एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ रहना चाहती हैं।

1 अप्रैल को हुई थीं लापता

ग्वालियर जिले के डबरा के पीछोर तिराहा इलाके में रहने वाली एक 28 साल की महिला 1 अप्रैल को घर से लापता हो गई थी। महिला के दो बच्चे हैं उसी दिन महिला के पड़ोस में रहने वाली 23 साल की एक युवती भी लापता हुई थी और दोनों के परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच की और मोबाइल लोकेशन निकाली तो दोनों की लोकेशन जयपुर मिली जिसके बाद पुलिस जयपुर पहुंची तो दोनों एक साथ घूमती मिलीं जिन्हें पकड़कर वापस लाया गया।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’..


महिला-युवती की अनोखी लव स्टोरी

पुलिस जब दोनों को वापस डबरा लेकर आई और पूछताछ की तो दोनों बताया कि वो एक दूसरे से प्यार करती हैं और एक साथ रहना चाहती हैं। पुलिस के मुताबिक 1 अप्रैल को जब दोनों घर से भागी थीं तब युवती ने लड़के का वेश बना लिया था जिससे कि किसी को उन पर शक न हो। पुलिस के मुताबिक महिला व युवती एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। दोनों के परिवारों को सलाह दी है कि वे आपसी समझदारी से इस मुद्दे को सुलझाएं और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचें। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सतर्कता से इसे हैंडल कर रही है।

Hindi News / Gwalior / जयपुर में युवती के साथ घूमती मिली दो बच्चों की मां, 10 दिन पहले ‘युवक’ संग भागी थी..

ट्रेंडिंग वीडियो