खराब होने पर बेचा था मोबाइल
पता चला है कि यंग कपल ने ही अपना ये प्राइवेट वीडियो मजाक में मोबाइल से बनाया था। बाद में मोबाइल खराब हुआ तो वीडियो डिलीट किया और मोबाइल को एक दुकान पर बेच दिया था। कपल के ही पड़ोस में रहने वाले युवक ने ये मोबाइल दुकानदार से खरीद लिया और जब डाटा रिकवर किया तो वो प्राइवेट वीडियो उसे मिल गया जिसे उसने अपने कुछ परिचितों को भेज दिया। जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया और कपल की बदनामी हुई। यह भी पढ़ें