scriptजबलपुर से हरिद्वार के बीच 16 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी बड़ी राहत, Note Schedule | Special train will run between Jabalpur to Haridwar from April 16 Railways gave big relief | Patrika News
ग्वालियर

जबलपुर से हरिद्वार के बीच 16 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी बड़ी राहत, Note Schedule

Jabalpur to Haridwar Special Train: हरिद्वार जाने वालों को बड़ी राहत, रेलवे ने शुरू की जबवपुर से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें कब जाएगी कौन सी ट्रेन, नोट कर लें शेड्यूल

ग्वालियरApr 11, 2025 / 01:48 pm

Sanjana Kumar

Jabalpur to haridwar special train
Jabalpur to Haridwar Special Train: जबलपुर से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। हरिद्वार स्पेशल ट्रेन फिर चलेगी। वर्तमान में जबलपुर से हरिद्वार के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी।

नोट कर लें ट्रेन शेड्यूल

– रेलवे के मुताबिक ट्रेन 01705/01706 जबलपुर-हरिद्वार के मध्य स्पेशल ट्रेन को 16 अप्रेल से 25 जून तक 11-11 दिन चलाया जाएगा। यह जबलपुर के अलावा कटनी स्टेशन पर रुकेगी।
-रेलवे के अनुसार, ट्रेन 01705 जबलपुर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन को हर बुधवार को जबलपुर स्टेशन से शाम 5.50 बजे पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 7.50 बजे ग्वालियर पहुंचकर शाम 5 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। वहीं हरिद्वार से यह ट्रेन 17 अप्रैल से चलेगी।
-ट्रेन संख्या 01706 हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन गुरुवार से 26 जून तक चलाई जाएगी। हरिद्वार स्टेशन से शाम 3.45 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर 13.50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन कटनी, दमोह, सागर, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, अलीगढ़, खुर्जा, हापुर, मेरठ, रुडक़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

Hindi News / Gwalior / जबलपुर से हरिद्वार के बीच 16 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी बड़ी राहत, Note Schedule

ट्रेंडिंग वीडियो