scriptएमपी में तेज आंधी ने मचाई भयंकर तबाही, 4 की मौत | Storm and rain caused massive destruction in MP, 4 dead | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में तेज आंधी ने मचाई भयंकर तबाही, 4 की मौत

MP Weather: ग्वालियर समेत पूरे अंचल में बुधवार-गुरुवार आधी रात की आंधी ने जमकर कहर ढाया। इसका असर गुरुवार को नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई आंधी से सैकड़ों पेड़ ढह गए, खंभे गिर गए।

ग्वालियरMay 23, 2025 / 11:11 am

Avantika Pandey

mp weather

आंधी ने मचाया कहर( सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

MP Weather: ग्वालियर समेत पूरे अंचल में बुधवार-गुरुवार आधी रात की आंधी ने जमकर कहर ढाया। इसका असर गुरुवार को नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई आंधी से सैकड़ों पेड़ ढह गए, खंभे गिर गए। मुरैना में दो महिलाओं की हवा के साथ उड़कर आए टीन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं दीवार गिरने से एक वृद्ध की जान चली गई। इसी दौरान बडेरा गांव में सीमेंट की चादर नीचे गिर गई। जिससे नौ वर्षीय अंजली पुत्री हरिकृष्ण बघेल की मौत हो गई। इस दौरान बिजली व्यवस्था ठप हो गई। बिजली आपूर्ति बहाल होने में 10 घंटे तक लग गए।
बुधवार रात पश्चिमी-उत्तरी दिशी से आई तेज आंधी(MP Weather) ने अंचल में कहर बरपा दिया। भिण्ड, मुरैना, दतिया व शिवपुरी जिले में बुधवार रात पश्चिमी-उत्तरी दिशा से आई तेज आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज हवाओं से सैकड़ों की संख्या में पेड़ व बिजली के खंभे गिर गए। वहीं कई लोगों के टीनशेड उड़कर दूसरों घरों व हाईवे तक पर गिरे।
ये भी पढ़े – एमपी में प्री-मानसून एक्टिविटी हुई तेज, कई हिस्सों में आंधी-बारिश का कहर

रातभर बिजली ठप

तेज हवाओं से होर्डिंग-बैनर और पेड़ की टहनियां बिजली लाइन पर जा गिरीं। इससे ग्वालियर समेत पूरे अंचल में बिजली सप्लाई ठप हो गई। आंधी में बिजली के खंभे गिरने से भिण्ड, मुरैना व दतिया में दो सैकड़ा से ज्यादा बिजली के खंभे व तार टूट गए। जिससे कई क्षेत्रों में करीब 9 से 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। दतिया जिले बिजली के 65 खंभे गिरने से बिजली कंपनी का काफी नुकसान हुआ है। भिण्ड जिले में बिजली के खंभे गिरने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। शहर(Heavy Rain) के कई क्षेत्रों में 14 घंटे तक फीडर बंद रहे। वहीं बेसली फीडर 24 घंटे तक बंद रहा। बिजली कंपनी की जिले भर में 400 से अधिक लोगों की टीम ने बिजली व्यवस्था बहाल करने में जुटी रही।
लोड बढ़ने पर सिस्टम स्थिर होने में समय लेता है। सिस्टम स्थिर होने के बाद आंधी आ गई। पेड़ व बैनर तारों में उलझ गए। इस कारण आपूर्ति प्रभावित हुई। सुबह 4: 30 बजे पूरे शहर की आपूर्ति शुरू हो गई थी। नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक सिटी सर्कल

Hindi News / Gwalior / एमपी में तेज आंधी ने मचाई भयंकर तबाही, 4 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो