scriptVideo : 3 साल की लिटिल एंजिल के शॉट्स देखकर कह उठेंगे वाह… | Patrika News
ग्वालियर

Video : 3 साल की लिटिल एंजिल के शॉट्स देखकर कह उठेंगे वाह…

ग्वालियर. जिस उम्र में बच्चे अच्छे से बोल नहीं पाते उस उम्र में एक बच्ची क्रिकेट के शानदार शॉट्स मारती है। महज 3 साल की एंजिल रावत इतनी आसानी से कठिन शॉट्स लगाती है कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। एंजिल के बैटिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और इन्ही वीडियो को देखकर यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने उसे ट्रेनिंग का ऑफर दिया है। एंजिल के पिता महेन्द्र रावत बताते हैं कि जब एंजिल दो साल की थी तो प्लास्टिक के बैट से खेलना शुरु किया औऔर फिर उसकी बैटिंग निखारती गई। उसके क्रिकेट के प्रति लगाव को देखकर वो एंजिल को लेकर ग्वालियर आ गए जहां उसे एक क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलाया है। एंजिल अभी नर्सरी में पढ़ती है।

ग्वालियरDec 26, 2023 / 04:34 pm

Shailendra Sharma

1 year ago

Hindi News / Videos / Gwalior / Video : 3 साल की लिटिल एंजिल के शॉट्स देखकर कह उठेंगे वाह…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.