scriptएमपी में ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ की एंट्री, 8 जिलों में आंधी-बारिश अलर्ट | 'Western Disturbance' enters MP, thunderstorm and rain alert in 8 districts | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ की एंट्री, 8 जिलों में आंधी-बारिश अलर्ट

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और सागर में बारिश और आंधी का अलर्ट है।

ग्वालियरApr 20, 2025 / 10:52 am

Astha Awasthi

Western Disturbance

Western Disturbance

MP Weather Update: राजस्थान की गर्म हवा थमने व नमी के कारण बादल छाने से दिन में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से घटकर 41.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इस कारण ग्वालियर में दिन ज्यादा गर्म नहीं रहा। हालांकि रात का तापमान बढ़कर 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

तापमान में होगी बढ़ोत्तरी

वहीं मध्यप्रदेश की स्थिति देखी जाए तो शिवपुरी व गुना सबसे ज्यादा गर्म रहे हैं। शिवपुरी में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, यहां हीटवेव का प्रभाव रहा। मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रेल से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। 25 अप्रेल तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
जम्मू-कश्मीर में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से शहर का मौसम प्रभावित हुआ है। दो या तीन दिन गर्मी पड़ने के बाद पश्चिमी विक्षोभ से बादल छा रहे हैं और आंधी जैसा मौसम हो रहा है। बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर और सागर में बारिश और आंधी का अलर्ट है।

इस कारण नरम पड़े गर्मी के तेवर

● झारखंड के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से चक्रवातीय घेरे से होते हुए हरियाणा तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान तक आ चुका है। ट्रफ लाइन की वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।
● एक अन्य दूसरी ट्रफ लाइन कर्नाटक से मध्य प्रदेश तक बनी है। इस ट्रफ लाइन से भी नमी आ रही है।

ये भी पढ़ें: एमपी में इन ‘अतिथि शिक्षकों’ को नहीं मिलेगा 25% आरक्षण का लाभ

कैसी रही पारे की चाल

समय तापमान

सुबह 05:30 28.0

सुबह 08:30 29.6

सुबह 11:30 36.6

दोपहर 02:30 40.4

शाम 05:30 39.0

Hindi News / Gwalior / एमपी में ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ की एंट्री, 8 जिलों में आंधी-बारिश अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो