scriptइटरा के ब्रम्हदेव पहलवान का जलवा, दो कुश्तियां जीतकर लूटी वाहवाही | Patrika News
हमीरपुर

इटरा के ब्रम्हदेव पहलवान का जलवा, दो कुश्तियां जीतकर लूटी वाहवाही

विशाल दंगल में नामी गरामी पहलवानों के बीच रोचक मुकाबले हुए…

हमीरपुरJan 28, 2018 / 08:08 am

नितिन श्रीवास्तव

Dangal in Hamirpur UP hindi news
1/4

हर साल की तरह इस साल भी भी इंगोहटा के मुमुक्ष आश्रम में चल रहे यज्ञ के मौके पर विशाल दंगल का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। दो दिवसीय इस विशाल दंगल में पहले दिन दो दर्जन रोचक कुश्तियां हुईं।

Dangal in Hamirpur UP hindi news
2/4

दंगल का उद्घाटन इटरा आश्रम के महंत स्वामी बलरामदास महाराज ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया।

Dangal in Hamirpur UP hindi news
3/4

इस विशाल दंगल में पहले दिन सोनू रायबरेली को मझगवां के धर्मेंद्र ने हराया। इटरा आश्रम के पहलवान ब्रम्हदेव ने दो कुश्तियां जीत कर जमकर वाहवाही लूटी। ब्रह्मतेज ने आकाश मसगांव तथा संदीप लखनऊ को पराजित किया। मेघराज मसगांव, गिविंद खरोंज के बीच कुश्ती बराबरी पर रही। बल्लू बांदा ने जयंत उन्नाव को पराजित किया। कमलेश बांदा ने उन्नाव के आंचल को हराया। छोटू मरोली को जितेंद्र मसगांव ने पराजित किया। बल्लू बांदा, शुभम सुमेरपुर के बीच मुकाबला बराबरी पर छूट गया।

Dangal in Hamirpur UP hindi news
4/4

इस मौके पर इंगिहटा पुलिस चौकी के प्रभारी अरविंदर मिश्रा सहित विदोखर, इगोहटा, पलरा, अचरेला, बहरिला, सिंदूरी, मकरांव, बंदा, मवई जार के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक मण्डल के सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की।

Hindi News / Photo Gallery / Hamirpur / इटरा के ब्रम्हदेव पहलवान का जलवा, दो कुश्तियां जीतकर लूटी वाहवाही

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.