scriptट्रक की टक्कर से आधा दर्जन टैक्सी सवार घायल, देखें फोटो | Patrika News
हमीरपुर

ट्रक की टक्कर से आधा दर्जन टैक्सी सवार घायल, देखें फोटो

राठ उरई मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही टैक्सी को टक्कर मार दी।

हमीरपुरOct 10, 2018 / 01:10 pm

आकांक्षा सिंह

hamirpur
1/3

जरिया थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी जयहिंद दोपहर टैक्सी में करीब आधा दर्जन सवारियां लेकर गांव से राठ की ओर जा रहा था। राठ उरई मार्ग पर सियारानी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टैक्सी में आगे बैठा आमगांव निवासी आशीष अहिरवार सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि आधा दर्जन सवारियों को गम्भीर चोटें आई है। जिसमे से कुछ गम्भीर रूप से घायल हर है ।

hamirpur
2/3

घायलों में रूपरानी 35 पत्नी श्यामू धुरिया निवासी आमगांव, सन्तोष कुमार राजपूत 28 पुत्र घनश्याम राजपूत, लल्लू सिंह50 पुत्र सन्दीप सिंह निवासी राठ, अभिषेक त्यागी 23पुत्र विवेक त्यागी निवासी जरिया, गड्डी 8 पुत्र मनीष निवासी छिबोली, रजुवन प्रजापति 34 पुत्र राजनरायन निवासी राठ को सीएचसी में भर्ती कराया गया है जिनका उपचार किया जा रहा है।

hamirpur
3/3

आशीष 28 पुत्र अशोक निवासी आमगांव को हालत नाजुक देख डाक्टरो ने मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया है। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। जिसे पुलिस ने कोतवाली में खड़ा करा लिया है।

Hindi News / Photo Gallery / Hamirpur / ट्रक की टक्कर से आधा दर्जन टैक्सी सवार घायल, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.