scriptटूरिस्ट प्लेस के तौर पर तैयार होगा हमीरपुर का मौदहा बांध, करोड़ों की योजना से बदलेगी सूरत | Patrika News
हमीरपुर

टूरिस्ट प्लेस के तौर पर तैयार होगा हमीरपुर का मौदहा बांध, करोड़ों की योजना से बदलेगी सूरत

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौजूद एकलौता मौदहा बांध अब एक टूरिस्ट प्लेस के तौर में बदलने वाला है। कई साल पुराने इस मौदहा बांध की रूप-रेखा बदलने के लिए योगी सरकार ने 15 करोड़ रूपए की परियोजना तैयार की है।

हमीरपुरNov 15, 2022 / 01:14 am

Harsh Pandey

maudaha_bandh.jpg
1/3

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौजूद एकलौता मौदहा बांध अब एक टूरिस्ट प्लेस के तौर में बदलने वाला है। कई साल पुराने इस मौदहा बांध की रूप-रेखा बदलने के लिए योगी सरकार ने 15 करोड़ रूपए की परियोजना तैयार की है।

इस स्पेशल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत मौदहा बांध पर म्यूजिकल फाउंटेन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैफेटेरिया, मोटेल, मोटर बोट, लाइटिंगजैसी तमाम सुविधाएं यहां आने वाले टूरिस्ट्स को दी जाएंगी।

maudaha_bandh_2.jpg
2/3

जानकारी के मुताबिक सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही मौदहा बांध पर सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा। जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि मौदहा बांध बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कारण यहां आने में पर्यटकों को किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

maudaha_bandh_1.jpg
3/3

विरमा नदी पर बना है बांध

हमीरपुर की राठ तहसील में स्थित मौदहा बांध विरमा नदी पर बना हुआ है। ये बांध लंबाई में 3.75 किलोमीटर है। रोचक बात यह है कि इस बांध के बीच एक द्वीप यानी आइलैंड भी है। इस स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत बांध के बीच में पड़ने वाले आइलैंड में खास आकार के कोटजेस बनाकर उसमें लैंड स्केपस तैयार होंगे।

Hindi News / Photo Gallery / Hamirpur / टूरिस्ट प्लेस के तौर पर तैयार होगा हमीरपुर का मौदहा बांध, करोड़ों की योजना से बदलेगी सूरत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.