scriptअन्ना पशुओं की व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन, रखी मांग | Patrika News
हमीरपुर

अन्ना पशुओं की व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन, रखी मांग

अन्ना पशुओं की व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन

हमीरपुरJan 30, 2018 / 01:45 pm

Ruchi Sharma

 hamirpur
1/3

स्थायी गौचर के लिए शासन प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से और शांतिपूर्ण तरीके से अनशन करके अवगत करा चुके हैं, लेकिन शासन के आश्वासन के अनुरूप संस्थान किसानों के हितों पर ध्यान रखते हुये अब तक जो प्रगति हुये उसके बारे में लिखित रूप से जानना चाहती है कि प्रशासन द्वारा क्या सहयोग दिया गया। यदि शासन मंशा के अनुरूप शीघ्र अतिशीघ्र फसल सुरक्षा का समाधान इन पशुओं द्वारा करे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो संस्थान विवश होकर किसानों के लिए आर पार की लड़ाई संवैधानिक रूप से लड़ने के लिए विवश होगा।

 hamirpur
2/3

इस ज्ञापन पर एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि व्यवस्था की जा रही है।

 hamirpur
3/3

शासन को लिखा पढ़ी करके वहां से सहयोग मांगा गया है और हम प्रयास कर रहे हैं। हमने कुछ किसानों को भी सहयोग के लिए कहा है और कुछ अन्ना जानवर ग्राम प्रधानों को 100-50 करके दिये गये हैं और आगे भी प्रधानों से ऐसा सहयोग करने के लिए कहा गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Hamirpur / अन्ना पशुओं की व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन, रखी मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.