scriptपेड़ से टकराई कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, देखिए झकझोर देने वाली तस्वीरें | Patrika News
हनुमानगढ़

पेड़ से टकराई कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, देखिए झकझोर देने वाली तस्वीरें

संगरिया. श्रीगंगानगर से हिसार जा रहे छह लोगों की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। छह में से पांच लोग एक ही परिवार के थे। दुर्घटना हरियाणा स्थित चौटाला रोड पर गांच शेरगढ़ के समीप सोमवार शाम को हुई। सभी मृतक एक शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे।

हनुमानगढ़Jan 08, 2024 / 07:39 pm

जमील खान

car_accident_4.jpg
1/3

हादसा इतना भयानक था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बनवारीलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई।

car_accident_1.jpg
2/3

डबवाली शहर थाना प्रभारी एसआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्ट्म के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

car_accident_3_1.jpg
3/3

ये लोग दोपहर एक बजे श्रीगंगानगर से हिसार के लिए निकले थे। दोपहर करीब 3 बजे कार गांव शेरगढ़ के समीप अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और पेड़ से टकरा गई।

Hindi News / Photo Gallery / Hanumangarh / पेड़ से टकराई कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत, देखिए झकझोर देने वाली तस्वीरें

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.