scriptराजस्थान पत्रिका ने बनाया मुद्दा तो सरकार ने मानी मांग, शहर को बारहवीं तक के संस्कृत विद्यालय की सौगात, क्रमोन्नति पर सबने बांटी मिठाइयां | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान पत्रिका ने बनाया मुद्दा तो सरकार ने मानी मांग, शहर को बारहवीं तक के संस्कृत विद्यालय की सौगात, क्रमोन्नति पर सबने बांटी मिठाइयां

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर बारहवीं तक के संस्कृत विद्यालय का संचालन करने का सपना अब साकार हो गया है।

हनुमानगढ़Dec 20, 2024 / 08:37 pm

Purushottam Jha

राजस्थान पत्रिका ने बनाया मुद्दा तो सरकार ने मानी मांग, शहर को बारहवीं तक के संस्कृत विद्यालय की सौगात, क्रमोन्नति पर सबने बांटी मिठाइयां

राजस्थान पत्रिका ने बनाया मुद्दा तो सरकार ने मानी मांग, शहर को बारहवीं तक के संस्कृत विद्यालय की सौगात, क्रमोन्नति पर सबने बांटी मिठाइयां

-हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पहले आठवीं तक का संस्कृत विद्यालय हो रहा था संचालित
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर बारहवीं तक के संस्कृत विद्यालय का संचालन करने का सपना अब साकार हो गया है। संस्कृत शिक्षा राजस्थान सरकार ने हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया में संचालित आठवीं तक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करके अब बारहवीं तक कर दिया है। इस संबंध में संयुक्त शासन सचिव की ओर से आदेश जारी करने के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न संगठनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। राज्य सरकार ने संस्कृत विद्यालय को बारहवीं तक क्रमोन्नत करने को लेकर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। आठवीं तक के संस्कृत विद्यालय को अब क्रमोन्नत करके उक्त विद्यालय को वरिष्ठ उपाध्याय स्तर तक कर दिया है। इससे संस्कृत विषय पढऩे वाले विद्यार्थियों को अब शिक्षा अर्जित करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। जिला मुख्यालय पर ही अब विद्यार्थी बारहवीं तक की पढ़ाई कर सकेंगे। गौरतलब है कि तीन जुलाई 2024 को राजस्थान पत्रिका ने ‘गांव-कस्बों तक में सेंकंडरी व हायर सेकंडरी स्कूल, जिला मुख्यालय पर एक भी नहीं’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इसे जन मुद्दा बनाया। इसके बाद विभिन्न संगठनों के सहयोग से सीएम के नाम पोस्टकार्ड लिखे गए। हस्ताक्षर अभियान चला कर सरकार पर दबाव बनाया। इसके बाद अब सरकार ने हनुमानगढ़ जंक्शन में संचालित आठवीं तक के संस्कृत विद्यालय को क्रमोन्नत करने का निर्णय लिया है।
पहले अनदेखी अब राहत
जिला मुख्यालय पर एक भी सेकंडरी व हायर सेकंडरी स्कूल संस्कृत विद्यालय नहीं था। मगर जिले के कस्बों व गांवों तक में सेकंडरी व हायर सेकंडरी संचालित हो रहे थे। कई गांवों में तो संस्कृत शिक्षा के महाविद्यालय तक स्वीकृत हैं। उदाहरण के लिए गांव गोगामेड़ी, देईदास, मुंडा, रतनपुरा संगरिया, बिलौचांवाला आदि में प्रवेशिका विद्यालय स्वीकृत थे। जबकि गांव 35 एमओडी में वरिष्ठ उपाध्याय, गांव रायसिंहपुरा तथा साबुआना में संस्कृत महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। मगर जिला मुख्यालय पर ऐसा कुछ भी नहीं था। जानकारों के अनुसार यूं तो जिला मुख्यालय पर टाउन व जंक्शन क्षेत्र में अलग-अलग वरिष्ठ उपाध्याय व महाविद्यालय संस्कृत स्वीकृत होना चाहिए था। बात अगर सेक्टर छह के संस्कृत स्कूल की करें तो उसके कैचमेंट एरिया में करीब सात से आठ वार्ड आते हैं। वहां तो सामान्य शिक्षा का भी हायर सेकंडरी विद्यालय नहीं। इसलिए क्रमोन्नति की बहुत दरकार थी। अब राज्य सरकार ने इस विद्यालय को क्रमोन्नत करने का आदेश जारी करके राहत प्रदान की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय के नेतृत्व में लगातार भेजे पोस्टकार्ड
राजस्थान पत्रिका की ओर से समाचारों की श्रृंखला शुरू करने के बाद विभिन्न संगठन भी मुहिम से जुड़े। प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय के नेतृत्व निजी कॉलेज व स्कूल संचालकों ने एकजुट होकर सीएम के नाम पोस्टकार्ड लिखने का अभियान चलाया। निरंतर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांग को मजबूती प्रदान की। इसी तरह जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विधायक गणेशराज बंसल, निजी शिक्षण संस्था के विजय सिंह चौहान, ब्राह्मण समाज के दुर्गाप्रसाद शर्मा, जाट समाज समिति के कपिल सहारण, भाजपा नेता अमित चौधरी, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पूर्व सभापति सुमित रिणवा, कांग्रेस नेता भूपेंद्र चौधरी, मनोज बड़सीवाल, गुरदीप चहल, निवर्तमान पार्षद सुनील अमलानी, राजस्थान मैथिल परिषद के देवकीनंदन चौधरी, समाजसेवी सुमन चावला, व्यापार मंडल हनुमानगढ़ जंक्शन के अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, फूडग्रेन मर्र्चंट एसोसिएशन के संतराम जिंदल, व्यापारी नेता बालकिशन गोल्याण, टैक्स बार संघ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, शिक्षक नेता ओपी नांदेवाल, रामलुभाया तिन्ना सहित विभिन्न संगठनों ने सीएम के नाम पोस्टकार्ड लिखकर इस मांग को समर्थन दिया। सरकार ने जनभावना का ध्यान रखते हुए अब इस मांग पर मुहर लगाई है।
हर तरफ खुशी का माहौल
जिला मुख्यालय पर संस्कृत विद्यालय को क्रमोन्नत करने की सूचना मिलते ही विभिन्न संगठनों ने मिठाइ खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। ब्राह्मण समाज के दुर्गा प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में जंक्शन के सेक्टर छह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार शाम को पंडित भानु देव शास्त्री, हरि सिंह, सेवादार नामदेव गुरुद्वारा, दुर्गाप्रसाद शर्मा जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा, नीपेन शर्मा कर्मचारी नेता, सुनील शर्मा, आशा देवी, नंदिनी, सजना देवी, कविता शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, विकास शर्मा, राकेश शर्मा, आशीष शर्मा धोलीपाल, अजीत भाटी आलिंद आदि ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 54 स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय को वरिष्ठ उपाध्याय स्तर पर क्रमोन्नत करने पर सभी ने खुशियां मनाई। इस उपलब्धि पर वार्डवासियों और संस्कृत प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को विद्यालय क्रमोन्नत की सूचना मिलते ही वार्ड वासियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं पटाखे फोडकऱ खुशी मनाई। वार्ड नंबर 54 के नागरिकों ने निवर्तमान पार्षद सुनील अमलानी के नेतृत्व में जश्न मनाया। अमलानी ने कहा कि यह क्षेत्र के छात्रों और संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस मांग को मजबूती दिलाने में विधायक गणेशराज बंसल का भी अहम सहयोग माना। विधायक गणेश राज बंसल ने विधानसभा में इस विद्यालय को वरिष्ठ उपाध्याय स्तर पर क्रमोन्नत करने की मांग की थी।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान पत्रिका ने बनाया मुद्दा तो सरकार ने मानी मांग, शहर को बारहवीं तक के संस्कृत विद्यालय की सौगात, क्रमोन्नति पर सबने बांटी मिठाइयां

ट्रेंडिंग वीडियो