प्रेस कान्फ्रेंस में मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राजस्थान में जैसे भैरोसिंह शेखावत ट्यूवबैल क्रांति लेकर आए थे, उसी तर्ज पर भजनलाल सरकार काम करने जा रही है। किसान हित में नए जीएसएस बनाए जा रहे हैं। इससे विद्युत तंत्र में सुधार होगा। किसानों को खेत में दिन में छह घंटे बिजली मिल सकेगी। उन्हें सर्द मौसम में रात को खेतों में पानी लगाने के लिए ठिठुरना नहीं पड़ेगा।