6 ग्राम पंचायतें विलोपित
इसके अलावा नुमानगढ़ जिले में 68 नई
ग्राम पंचायतें भी गठित होंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन स्तर पर 6 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। पूर्व की बात करें तो जिले में 267 ग्राम पंचायतें थी। इसमें से 6 ग्राम पंचायतें विलोपित कर दी गई थी।
जिले में पंचायत समितियां की संख्या 11 होने की संभावना
आपत्तियों की सुनवाई के बाद नई पंचायत समितियां व ग्राम पंचायतों के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में पंचायत राज संस्थाओं के पुनर्गठन के प्रस्ताव का प्रकाशन करवा दिया गया है। इस तरह आगे सरकार स्तर पर मंजूरी मिली तो अब जिले में पंचायत समितियां की संख्या 7 से बढ़कर 11 होने की संभावना है। इसी तरह ग्राम पंचायत की संख्या 268 से बढ़कर 330 हो जाएगी।