scriptहनुमानगढ़ में सरकारी नौकरी के नाम पर 92 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; ऐसे हुआ खुलासा | hanumangarh government job scam 92 lakh fraud police arrest | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में सरकारी नौकरी के नाम पर 92 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; ऐसे हुआ खुलासा

Hanumangarh News: प्रकरण में अनिल जोशी की पत्नी ममता शर्मा व पुत्री अनन्या जोशी भी नामजद है।

हनुमानगढ़Dec 13, 2024 / 01:07 pm

Alfiya Khan

fraud in job
हनुमानगढ़। सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करीब 92 लाख रुपए की ठगी मामले में जंक्शन पुलिस ने गुरुवार को एक जने को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पिछले साल मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस के अनुसार प्रताप सिंह पुत्र मेहरचन्द जाट निवासी भुरानपुरा पीएस टिब्बी ने 6 जून 2023 को रिपोर्ट दी थी कि स्वयं को सरकारी अध्यापक बताने वाले अनिल कुमार जोशी पुत्र सांवरमल जोशी निवासी एफ 95, एफसीआई गोदाम के पास, इन्द्रा कॉलोनी, बीकानेर से वर्ष 2016 में मिला था।
उसने आरपीएससी बोर्ड में जान-पहचान की बात कहते हुए नौकरी लगवाने को कहा। उसने विश्वास कर अपने परिवार की सुमित्रा, संतोष व जानकार रेणुबाला, भानूप्रताप, अनिता, प्रेम कुमार सहित कई अन्य अभ्यर्थियों को नौकरी लगवाने के लिए अनिल जोशी को अलग-अलग समय में 92 लाख 53 हजार रुपए दे दिए।
लेकिन उसने किसी भी अभ्यर्थी की नौकरी नहीं लगवाई। रुपए भी लौटाने से इन्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रकरण में वांछित आरोपी अनिल कुमार जोशी को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। प्रकरण में अनिल जोशी की पत्नी ममता शर्मा व पुत्री अनन्या जोशी भी नामजद है। इनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ में सरकारी नौकरी के नाम पर 92 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो