scriptपरिवार कल्याण में हनुमानगढ़ ने मारी बाजी, ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू रही प्रदेश में प्रथम | Patrika News
हनुमानगढ़

परिवार कल्याण में हनुमानगढ़ ने मारी बाजी, ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू रही प्रदेश में प्रथम

व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए डॉ. मनोज अरोड़ा भी प्रथम आने पर होंगे सम्मानित, जयपुर में होगा सम्मान समारोह, जिले को मिला प्रदेश में पांचवां स्थान, पिछले कई वर्षों से हनुमानगढ़ जिला प्रदेश के टॉप फाइव जिलों में होता रहा है शुमार

हनुमानगढ़Jul 08, 2025 / 10:30 am

adrish khan

Hanumangarh won in family welfare, Gram Panchayat 30 SSW was first in the state

Hanumangarh won in family welfare, Gram Panchayat 30 SSW was first in the state

हनुमानगढ़. परिवार कल्याण के क्षेत्र में ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू पूरे प्रदेश में प्रथम रही है। इस उपलब्धि के लिए पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा जिला हनुमानगढ़ एवं व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए डॉ. मनोज अरोड़ा का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर जयपुर में होगा।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 30 एसएसडब्ल्यू की सरपंच गुरमीत कौर को फोन कर बधाई दी। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा एवं एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा पुरस्कार ग्रहण करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। सीएमएचओ ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम हनुमानगढ़ के लिए हमेशा प्राथमिकता में रहा है। पंचायत समिति हनुमानगढ़ की ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू के प्रथम स्थान पर रहने पर पांच लाख रुपए राशि का पुरस्कार दिया जाएगा। एसीएमएचओ डॉ. ज्योति धींगड़ा ने बताया कि जिला हनुमानगढ़ को पांचवें स्थान पर रहने एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन में छठे स्थान पर आने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला हनुमानगढ़ वर्ष 2022-23 एवं पीपीआईयूसीडी निवेशन में वर्ष 2023-24 में राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। इसलिए पुरस्कार राशि ना देकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।

सुरेशिया राउप्रावि किया जाए क्रमोन्नत

हनुमानगढ़. असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला हनुमानगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम मांगीराम सुथार को ज्ञापन सौंपा। इसमें वार्ड 40, सुरेशिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में विद्यालय में लगभग 300 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। उनको आगे की पढ़ाई के लिए 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। विद्यालय दूर होने तथा आर्थिक तंगी के चलते अभिभावक बच्चों का स्कूल छुड़वा लेते हैं। यदि विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कर दिया जाए तो विद्यार्थियों को सस्ती शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। ज्ञापन में एक सप्ताह के भीतर मांग पर सकारात्मक सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पालसिंह रामपुरिया, एडवोकेट दलीप बसेर, जिला महासचिव केकेसी, राजाराम लाखोटिया सचिव, सुरेंद्र प्रसाद खटीक प्रदेश सचिव केकेसी, शाहरुख खान, सुनील मेघवाल आदि शामिल रहे।

Hindi News / Hanumangarh / परिवार कल्याण में हनुमानगढ़ ने मारी बाजी, ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू रही प्रदेश में प्रथम

ट्रेंडिंग वीडियो