सुरेशिया राउप्रावि किया जाए क्रमोन्नत
हनुमानगढ़. असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस जिला हनुमानगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम एसडीएम मांगीराम सुथार को ज्ञापन सौंपा। इसमें वार्ड 40, सुरेशिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में विद्यालय में लगभग 300 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। उनको आगे की पढ़ाई के लिए 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ता है। विद्यालय दूर होने तथा आर्थिक तंगी के चलते अभिभावक बच्चों का स्कूल छुड़वा लेते हैं। यदि विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कर दिया जाए तो विद्यार्थियों को सस्ती शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। ज्ञापन में एक सप्ताह के भीतर मांग पर सकारात्मक सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पालसिंह रामपुरिया, एडवोकेट दलीप बसेर, जिला महासचिव केकेसी, राजाराम लाखोटिया सचिव, सुरेंद्र प्रसाद खटीक प्रदेश सचिव केकेसी, शाहरुख खान, सुनील मेघवाल आदि शामिल रहे।