जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 तक दोनों बांधों में करीब 42 प्रतिशत बैटर इनफ्लो का अनुमान लगाया गया था। परंतु सात जनवरी 2025 तक दोनों बांधों में महज 28 प्रतिशत बैटर इनफ्लो देखा गया है। ऐसे में नहरी पानी पर संकट के बादल पूरी तरह से छंटे नहीं हैं। जनवरी के बाद रेग्यूलेशन की तस्वीर कैसी होगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।