scriptRajasthan News : गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी NMM स्कॉलरशिप, दिशा निर्देश जारी | Rajasthan Government Hostels Living Students will not Get NMM Scholarship Guidelines issued | Patrika News
हनुमानगढ़

Rajasthan News : गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी NMM स्कॉलरशिप, दिशा निर्देश जारी

Rajasthan News : एनएमएमएस परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी। संस्था प्रधानों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने विद्यार्थियों का आवेदन चयन नहीं करने का आदेश दिया गया है।

हनुमानगढ़Nov 25, 2024 / 05:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Government Hostels Living Students will not Get NMM Scholarship Guidelines issued
Rajasthan News : नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन से लेकर विद्यार्थियों के रेकॉर्ड के संबंध में संस्था प्रधानों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत एनएमएमएस के लिए राजकीय छात्रावासों में निवास करने वाले विद्यार्थी अपात्र होंगे। संस्था प्रधानों को ऐसे विद्यार्थियों का आवेदन के लिए चयन नहीं करने का आदेश दिया गया है।

रेकॉर्ड को पांच साल रखना होगा संभाल कर

इसके अलावा स्कॉलरशिप के लिए चयनितों का रेकॉर्ड भी पांच साल तक संभालकर संबंधित संस्था प्रधानों को रखना होगा। विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र पांच वर्ष तक तथा अचयनित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एक वर्ष तक सुरक्षित रेकॉर्ड में रखने होंगे। विद्यार्थी के एनएमएमएस से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, आरटीआई के तहत मांगे जानें पर विद्यालय को उपलब्ध करानी होगी। इसलिए समस्त आवेदन पत्र मय दस्तावेज विद्यालय स्तर पर संधारित करने का आदेश दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन के बाद मूल आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज के साथ संस्था प्रधान को जमा करानी होगी।
य​ह भी पढ़ें : Rajasthan News : छात्रवृत्ति पाने का अंतिम मौका, 30 नवम्बर तक का मिला समय

संस्था प्रधानों के जिम्मे

संस्था प्रधानों को राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के एनएमएमएस परीक्षा के आवेदन वास्ते अपनी शाला दर्पण आईडी से पोर्टल ओपन कर विद्यार्थी को सलेक्ट करना होगा। विद्यार्थी की चाही गई जानकारी उसके दस्तावेजों से सत्यापित करनी होगी। अगर दस्तावेजों की जांच में कोई जानकारी गलत मिलती है तो यह संस्था प्रधान की जिमेदारी होगी। विद्यार्थी के निर्धारित दस्तावेजों की जांच के बाद ही आवेदन पत्र ऑनलाइन करने को कहा गया है।
य​ह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में बनेगी नेपियर घास से बायो गैस, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले

इतने प्राप्तांक जरूरी

आवेदन के लिए विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय से कक्षा 7 निर्धारित प्राप्तांक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिए 55, एससी, एसटी एवं दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत प्राप्तांक जरूरी हैं। माता-पिता की समस्त आय साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क देय नहीं है।
य​ह भी पढ़ें : Good News : उपचुनाव बाद राजस्थान विधानसभा में बढ़ी महिला विधायकों की संख्या, जानें BJP-कांग्रेस की हैं कितनी?

कितनों को मिलेगी स्कॉलरशिप

एनएमएमएस परीक्षा अगले साल जनवरी में होगी। प्रदेशभर में पांच हजार से अधिक बच्चों को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। इसमें चयनित विद्यार्थी को कक्षा 9 से 12वीं तक हर साल 12 हजार रुपए मिलते हैं। इसके लिए जरूरी है कि वह राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत रहे तथा कक्षा दस व बारहवीं में उसके न्यूनतम 55 प्रतिशत प्राप्तांक हो।

Hindi News / Hanumangarh / Rajasthan News : गवर्नमेंट हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को नहीं मिलेगी NMM स्कॉलरशिप, दिशा निर्देश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो