scriptबच्चों की सुपुर्दगी की फरियाद लेकर मां पहुंची थाने तो एसआई ने धमकाया | Patrika News
हनुमानगढ़

बच्चों की सुपुर्दगी की फरियाद लेकर मां पहुंची थाने तो एसआई ने धमकाया

हनुमानगढ़. दहेज प्रताडऩा प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई, स्त्रीधन दिलाने तथा बच्चों की सुपुर्दगी की मांग को लेकर मां-बेटी अबोहर बायपास स्थित हैड वाटरवक्र्स की टंकी पर चढ़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हनुमानगढ़Dec 01, 2022 / 12:05 pm

adrish khan

जांच अधिकारी पर लगाया धमकाने का आरोप
1/4

हनुमानगढ़ में टंकी पर चढ़ी महिलाएं।

जांच अधिकारी पर लगाया धमकाने का आरोप
2/4

हनुमानगढ़ में टंकी से उतरने के बाद परिजन के गले मिलकर रोती विवाहिता।

जांच अधिकारी पर लगाया धमकाने का आरोप
3/4

हनुमानगढ़ के सुरेशिया क्षेत्र में टंकी पर महिलाओं के चढऩे की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी।

जांच अधिकारी पर लगाया धमकाने का आरोप
4/4

हनुमानगढ़ के सुरेशिया में समझाइश कर विवाहिता को टंकी से उतार कर लाते परिजन।

Hindi News / Photo Gallery / Hanumangarh / बच्चों की सुपुर्दगी की फरियाद लेकर मां पहुंची थाने तो एसआई ने धमकाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.