तलवाड़ा झील थानाधिकारी रजनदीप कौर के अनुसार रिमाण्ड अवधि में आरोपी से उग्रसेन की हत्या में किसी अन्य के शामिल होने की जानकारी लेने के साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की प्रयास किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मंगलवार देर शाम मृतक की पत्नी एकता को भी आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे बुधवार को अदालत में पेश करेगी।
यह था मामला
सोमवार को चक 20 केएनएन निवासी भीमसैन पुत्र रामेश्वर लाल जाट ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने छोटे भाई उग्रसैन के साथ खेत में बनी ढाणी में निवास करते हैं। शनिवार रात को वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक कमरे में तथा उग्रसैन दूसरे कमरे में सोए थे। उग्रसैन की पत्नी एकता 15 दिन पूर्व अपनी बेटी के साथ अपने पीहर धोलपालिया गई थी। सुबह उसकी पत्नी ने उठकर कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद मिला।
तब उसने उग्रसैन को फोन किया लेकिन उसने फोन नही उठाया तो उसने पडौस की ढाणी के इंद्रपाल को फोन कर गेट खुलवाया तथा उग्रसैन के कमरे को देखा तो वह बेड पर लहुलुहान अवस्था में मृत पड़ा था। मामले में आरोप लगाया गया था कि मृतक उग्रसेन की पत्नी चोरी छिपे ओमप्रकाश के पोते राजेश से बात करती थी तथा इसको लेकर आपस में बोलचाल भी हुई थी। आरोप है कि एकता के अवैध सम्बंध के चलते उसके कहने पर राजेश ने उग्रसैन की हत्या की थी।