सीओ सिटी मीनाक्षी व जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल शुरू की। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव के पास से मिले मेडिकल दस्तावेज से मृतका की पहचान हुई। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में भिजवाया।
प्रथम दृष्टया महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि दुष्कर्म की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पूछताछ के दौरान आसपास के दुकानदारों ने मंगलवार रात को उक्त महिला को एक युवक के साथ पार्क में देखे जाने की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों से बात करने पर पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके 2 संताने भी है।
पुलिस इस घटना की असलियत जानने के लिए पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल अज्ञात युवक की पहचान के प्रयास में जुटी है।