Hardoi Accident:
हरदोई जिले के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर कासिमपुर थाना क्षेत्र में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो पलट गया। जिसमें दबकर ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को 9 सवारियों को लेकर टेंपो जा रहा था। हरदलमऊ गांव के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस सभी घायलों को अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतकों की पहचान की पहचान के किए जा रहे प्रयास, घायलों की हालत नाजुक
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है। बाकी घायल लोगों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को सीएचसी संडीला भेज दिया है। शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए थे। Gonda: दोस्त ने निमंत्रण में जाने की बात कह कर बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या, इलाके में फैली सनसनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना ‘अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाए। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।