scriptभरभरा कर गिर गई निर्माणाधीन स्कूल की स्लैब, कई मजदूर दबकर गंभीर घायल | Patrika News
हरदोई

भरभरा कर गिर गई निर्माणाधीन स्कूल की स्लैब, कई मजदूर दबकर गंभीर घायल

हरदोई जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में जेके पब्लिक स्कूल है…

हरदोईJun 05, 2018 / 07:55 am

नितिन श्रीवास्तव

under construction school building slab collapse in Hardoi UP news
1/7

इस हादसे में करीब 70 से ज्यादा मजदूरों दबकर गंभीर घायल हो गए। इन मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।

 

under construction school building slab collapse in Hardoi UP news
2/7

फिलहाल राहत और बचाव कार्य खत्म हो गया है और सभी घायलों को बाहर निकाल लिया गया है।

 

under construction school building slab collapse in Hardoi UP news
3/7

दरअसल हरदोई जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक जेके पब्लिक स्कूल है। यहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। सोमवार की देर शाम काम चल ही रहा था तभी अचानक निर्माणाधीन स्लैब भरभरा कर ढह गई।

 

under construction school building slab collapse in Hardoi UP news
4/7

इस हादसे में कई मजदूर लहूलुहान हो गए।

under construction school building slab collapse in Hardoi UP news
5/7

जानकारी के मुताबिक यहां पर तकरीबन 70 मजदूर काम कर कर रहे थे, लेकिन हादसे के वक्त कितने मजदूर थे यह जानकारी नहीं लग सकी।

 

under construction school building slab collapse in Hardoi UP news
6/7

निर्माणधीन भवन की बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी विजय सिंह राणा, कोतवाल संजय मौर्य भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

under construction school building slab collapse in Hardoi UP news
7/7

मौके पर पहुंचकर जेसीबी आदि से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कराया और सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

 

Hindi News / Photo Gallery / Hardoi / भरभरा कर गिर गई निर्माणाधीन स्कूल की स्लैब, कई मजदूर दबकर गंभीर घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.