scriptप्रोफेसर का गंदा खेल, पास कराने के नाम पर छात्राओं के साथ कर रहा था गलत काम, अश्लील वीडियो वायरल | Professor Sexually Harassed Girl Students in hathras | Patrika News
हाथरस

प्रोफेसर का गंदा खेल, पास कराने के नाम पर छात्राओं के साथ कर रहा था गलत काम, अश्लील वीडियो वायरल

Professor Sexually Harassed Girl Students: उत्तर प्रदेश में एक प्रोफेसर की घिनौनी हरकत सामने आई है। प्रोफेसर पास कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर 20 साल से छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था। साथ ही वीडियो और फोटो निकालकर उन्हें बदनाम करनी धमकी दे रहा था। उसके मोबाइल से छात्राओं के वीडियो भी मिले हैं।

हाथरसMar 16, 2025 / 12:00 pm

Aman Pandey

women_crime, UP crime, UP Police, rape,Hathras News, professor sexually harassed girl, professor sexually girl, up news, uttarpradesh news, यूपी न्यूज, उत्तर प्रदेश न्यूज, up crime news
पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में घिर गया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। प्रोफेसर की अश्लील हरकतों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस ने फोटो में दिख रही कुछ छात्राओं के नाम पते मालूम कर लिए हैं। ताकि उन्हें बुलाकर उनके बयान दर्ज किये जा सके।

ऐसे खुली प्रोफेसर की पोल

महिला आयोग और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पास करीब एक महीने पहले एक गुमनाम ‌शिकायती पत्र भेजा गया था। इसमें चीफ प्रॉक्टर रजनीश पर छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप था। शिकायती पत्र के साथ करीब 12 फोटो भी भेजे गए थे। इसमें रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है।

जांच में सही निकला मामला

सीओ सिटी ने उस प्रार्थना पत्र की जांच की। कई लोगों से बुलाकर जानकारी ली। फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की। लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं किया। लेकिन चार दिन पहले एसपी ने इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह को दी। एएसपी ने फोटो और शिकायती पत्र के बाद कुछ लोगों को बुलाकर पूछताछ की तो मामला सही निकला। इस पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट एसपी को भेज दी। दो दिन पहले हाथरस गेट कोतवाली के औद्योगिक चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

खुद ही बनाता था वीडियो

पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि प्रोफेसर रजनीश खुद ही अपने मोबाइल से वीडियो बनाता था। मोबाइल को उसी हिसाब से सेट करता था, जिससे कि दोनों के चेहरे वीडियो में आ सकें। दिलचस्प बात यह है कि छात्राओं के सामने ही प्रोफेसर वीडियो बनाता था।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में घर में खड़ी स्कूटी में धमाका, तेज आवाज से गूंज उठा इलाका, देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख

आखिर कैसे वायरल हुए वीडियो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर के मोबाइल से 59 वीडियो वायरल हुईं है। इससे पता चलता है कि प्रोफेसर का मोबाइल या तो किसी के हाथ लगा या फिर वह खराब हुआ तो उसे दुकानदार के पास ठीक कराने के लिए भेजा, जहां उन वीडियो को कॉपी कर लिया गया।

Hindi News / Hathras / प्रोफेसर का गंदा खेल, पास कराने के नाम पर छात्राओं के साथ कर रहा था गलत काम, अश्लील वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो