scriptस्टडी के अनुसार छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को HMPV का जोखिम अधिक | According to the study young children and people over the age of 65 are at higher risk of HMPV | Patrika News
स्वास्थ्य

स्टडी के अनुसार छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को HMPV का जोखिम अधिक

HMPV Virus: स्टडी कहती है कि HMPV का खतरा छोटे बच्चों के साथ 65 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को भी है। ऐसे में इन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 11:30 am

Puneet Sharma

According to the study, young children and people over the age of 65 are at higher risk of HMPV

According to the study, young children and people over the age of 65 are at higher risk of HMPV

HMPV Virus: HMPV को बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। यह तब पता चला कर्नाटक में ब्रोंकोन्यूमोनिया से पीड़ित दो बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों की पुष्टि के बीच अध्ययन हुआ। क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट का कहना है कि छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी इसका अधिक जोखिम है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर टिप्प्णी करते हुए कहा है कि यह एक वैश्विक रूप प्रसारित होने वाला वायरस है। इसका असर कमजारे इम्यूनिटी वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिल सकता है। साथ ही कम उम्र के लोगों के भी यह घातक हो सकता है।

65 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को खतरा : Adults over 65 years of age are at risk

HMPV का जोखिम बच्चों को तो रहता ही है साथ ही यह 5 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। साथ ही जिन लोगों को इम्यून सिस्टम कमजोर है यह उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। रिपोर्ट कहती है कि जब किसी को HMPV पहली बार होता है तो यह उसको गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छोटे बच्चे और 65 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क ब्रोंकियोलाइटिस और निमोनिया जैसे गंभीर श्वसन लक्षणों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
यह भी पढ़ें

HMPV से बचाव के लिए एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दी ये एडवाइस, जानें क्या कहा

सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर: जे. पी. नड्डा : The government is closely monitoring the situation: J.P. Nadda

जब भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले सामने आए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि इस पर सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। जे. पी. नड्डा ने आगे कहा कि इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी और यह पूरी दुनिया में फैल रहा है। उन्होंने बताया कि एचएमपीवी सांस के जरिए हवा में फैलता है।
यह भी पढ़ें

Explainer : HMPV के लक्षण, खतरे और बचाव के तरीके, सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

नड्डा ने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों को सचेत रहने को लेकर कहा यह कि यह किसी भी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कर्नाटक में दो और गुजरात में एक शिशु तथा तमिलनाडु में दो बच्चे एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए हैं।

HMPV होने पर दिखने वाले लक्षण : Symptoms seen when HMPV occurs

HMPV संक्रमण के संपर्क में आने के बाद 3 से 6 दिन के अंदर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं। लेकिन कई गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है। इसके सामान्य लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ आदि हो सकते हैं।

Hindi News / Health / स्टडी के अनुसार छोटे बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को HMPV का जोखिम अधिक

ट्रेंडिंग वीडियो