scriptHMPV वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने एक्स पर किया पोस्ट, जानिए आप | Amid rising cases of HMPV virus, former WHO chief scientist posted on X | Patrika News
स्वास्थ्य

HMPV वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने एक्स पर किया पोस्ट, जानिए आप

HMPV वायरस (HMPV virus) के बढ़ते मामलों के बीच WHO पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यह एक जाना पहचाना वायरस है जो श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 02:19 pm

Puneet Sharma

Amid rising cases of HMPV virus, former WHO chief scientist posted on X

Amid rising cases of HMPV virus, former WHO chief scientist posted on X

HMPV Virus: इस समय चीन से भारत पहुंचे HMPV वायरस ने चिंता का बढ़ा दी है। चारों तरफ इस वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को लगने लगा है कही यह कोरोना के जैसे लॉकडाउन का कारण नहीं बन जाए। इसी बीच WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने एक्स पर पोस्ट कर हिदायत दी है। एचएमपीवी वायरस के कुछ मामले मलेशिया और हांगकांग में भी पाए गए हैं। WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने इसे जाना पहचाना वायरस वायरस बताया है। आइए जानते हैं ​क्या है उनकी राय।

WHO पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या का पोस्ट

डॉ. सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि HMPV वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ने पोस्ट कर बताया कि यह एक जाना पहचाना वायरस है जो श्वसन संक्रमण का कारण बनता है, इसके लक्षण ज्यादातर हल्के ही होते हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी है आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। इसमें आप हाथ धोना, मास्क पहनना आदि शामिल है।
यह भी पढ़ें

HMPV virus symptoms : इन 7 तस्वीरों से समझिए HMPV के लक्षण क्या हैं?

HMPV वायरस नया नहीं है : The HMPV virus is not new

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहना है कि एचएमपीवी (HMPV virus) भारत सहित वैश्विक स्तर पर पहले से ही प्रचलन रहा है, साथ ही विभिन्न देशों में इससे जुड़ी श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले भी सामने आए हैं। एचएमपीवी पहली बार 2001 में नीदरलैंड में खोजा गया था और यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित वायरस है। यह खांसने या छींकने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। इसका रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस से गहरा संबंध है।
यह भी पढ़ें

HMPV virus symptoms: चीन से भारत आए नए वायरस HMPV के लक्षण क्या हैं

एचएमपीवी वायरस के लक्षण : Symptoms of the HMPV virus

जब यह वायरस होता है तो इसके सामान्य लक्षण होते हैं जो हमें अक्सर ऐसे भी हो जाते हैं लेकिन फिर भी आपाको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस में कुछ इस प्रकार लक्षण शामिल है —
  • तेज बुखार, 103 से ज्यादा
  • सांस लेने में कठिनाई हो सकती है
  • त्वचा, होंठ या नाखून पीले पड़ सकते हैं
  • सर्दी-जुकाम जैसे हल्के लक्षण दिखाई देना
  • कभी-कभी निमोनिया को कर सकता है ट्रिगर
  • पुरानी श्वसन स्थितियों को बढ़ावा दे सकता है
  • खांसी या घरघराहट जैसी स्थिति हो सकती है
  • नाक बहना
  • गले में खराश

कैसे ​फैलता है HMPV वायरस : How does the HMPV virus spread?

यह एक इंफ्लूएंजा वायरस होने के कारण, एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह सीधे तौर पर संपर्क में आने से या संक्रमित चीजों को छूने से फैल सकता है। जैसे किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से यह दूसरे लोगों में फैल सकता है।

Hindi News / Health / HMPV वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने एक्स पर किया पोस्ट, जानिए आप

ट्रेंडिंग वीडियो