scriptचक्रासन: रीढ़ की हड्डी की सेहत के लिए बेस्ट योगा आसन, जानें फायदे | Chakrasana for spine health Best yoga poses for spine health | Patrika News
स्वास्थ्य

चक्रासन: रीढ़ की हड्डी की सेहत के लिए बेस्ट योगा आसन, जानें फायदे

Chakrasana for spine health: चक्रासन योग एक प्रभावी योगासन है, जो रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने, लचीलापन बढ़ाने और पीठ के दर्द को कम करने में मदद करता है। इसे “व्हील पोज़” भी कहा जाता है, जहां शरीर को कमर से ऊपर उठाकर व्हील के आकार में लाया जाता है।

भारतFeb 08, 2025 / 09:21 am

Puneet Sharma

Chakrasana for spine health

Chakrasana for spine health

Chakrasana for spine health: अक्सर देर तक बैठने और वर्कआउट की कमी के कारण रीढ़ की हड्डी में जकड़न और दर्द की समस्या बढ़ने लगती है, जिससे उठने-बैठने में परेशानी होती है। इस दर्द से राहत पाने के लिए लोग अक्सर घरेलू नुस्खे और विभिन्न प्रकार की थेरेपीज़ अपनाते हैं, लेकिन इनसे स्थायी समाधान नहीं मिल पाता। ऐसे में योग का अभ्यास शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जो मसल्स की ऐंठन और बढ़े हुए तनाव से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इनमें से एक बेहद प्रभावी योगासन है चक्रासन। चक्रासन रीढ़ की हड्डी (Chakrasana for spine health) को मजबूत बनाने, लचीलापन बढ़ाने और कमर दर्द को दूर करने में सहायक होता है। जानिए, किस तरह यह आसन रीढ़ की हड्डी की सेहत को सुधारने में मददगार साबित हो सकता है।

चक्रासन योग के लाभ : Chakrasana for spine health

हड्डियों को मजबूत बनाता चक्रासन

जो लोग घुटनों और टांगों में दर्द से परेशान हैं, उनके लिए यह उपाय अत्यंत प्रभावी है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अन्य शोधों के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति 12 सप्ताह तक प्रतिदिन व्हील पोज़ (Chakrasana for spine health) का अभ्यास करता है, तो मांसपेशियों की ताकत में सुधार होता है। इससे शरीर का संतुलन बना रहता है और मानसिक शांति तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें

Oral Cancer Study: तंबाकू का सेवन नहीं करने वालों में भी बढ़ा मुंह का कैंसर, स्टडी में आया सामने

लचीलेपन को बढ़ाए

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसंधान के अनुसार, पीछे की ओर मुड़ने वाले योगासनों का अभ्यास करने से 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के शरीर में लचीलापन में वृद्धि होती है। इससे दर्द और ऐंठन में कमी आती है। इसके अलावा, यह मांसपेशियों के तनाव और रीढ़ की हड्डी की कठोरता को भी प्रभावी ढंग से कम करने में सहायक होता है।
ऊर्जा में बढ़ोतरी

दिन में दो बार चक्रासन का अभ्यास करने से शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ने लगता है। इस मुद्रा में पीछे की ओर झुकने से एड्रेनालाईन हार्मोन का स्तर बढ़ता है, जो तनाव को कम करने में मदद करता है। इसके परिणामस्वरूप शारीरिक और मानसिक थकान में कमी आती है, जिससे शरीर में ऊर्जा का स्तर ऊँचा हो जाता है।
पेट की मांसपेशियों के लिए फायदेमंद

इससे पेट की मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न होता है, जिससे पेट के चारों ओर जमा वसा को जलाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही, मेटाबॉलिज्म में वृद्धि होती है। व्हील पोज़ का अभ्यास करने से पाचन तंत्र को सुचारू रखने में सहायता मिलती है और एसिडिटी की समस्या से भी बचा जा सकता है।

कैसे करें चक्रासन

चक्रासन करने के लिए सबसे पहले मैट पर सीधा लेट जाएं। अब दोनों पैरों के बीच थोड़ा फासला रखें और घुटनों को मोड़ें। फिर, दोनों हाथों को कोहनियों से मोड़ते हुए पीछे की ओर लेकर जाएं और हथेलियों को जमीन पर रखें। अब कमर से ऊपर का हिस्सा धीरे-धीरे ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें। शुरुआत में आप किसी प्रशिक्षक की मदद ले सकते हैं। जैसे ही शरीर व्हील पोज़ में आता है, थकान कम होने लगती है। अपनी क्षमता के अनुसार इस पोज़ में बने रहें और फिर धीरे-धीरे कमर से शरीर को नीचे लाकर मैट पर लेट जाएं। इस आसन का नियमित अभ्यास आपके शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें

Plastic Lunch Box Side Effects: प्लास्टिक लंच बॉक्स में खाना रखना हो सकता है खतरनाक, जानिए इसके क्या है नुकसान

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / चक्रासन: रीढ़ की हड्डी की सेहत के लिए बेस्ट योगा आसन, जानें फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो