scriptकिडनी की पथरी कर रही है परेशान, फायदेमंद हो सकते हैं ये घरेलू उपाय | Home Remedies for Kidney stone get rid of kidney stones at home | Patrika News
स्वास्थ्य

किडनी की पथरी कर रही है परेशान, फायदेमंद हो सकते हैं ये घरेलू उपाय

Home Remedies for Kidney Stone: किडनी में पथरी बहुत ही खतरनाक होती है। यदि इसका समय पर पता लग जाता है तो इसे छुटकरा पाने में मदद मिल सकती है। ऐसे में जानें क्या है किडनी की पथरी के निकालने के घरेलू नुस्खे।

भारतFeb 05, 2025 / 08:26 am

Puneet Sharma

Home Remedies for Kidney Stone

Home Remedies for Kidney Stone

Home Remedies for Kidney Stone: जब शरीर में कैल्शियम और कोलेस्ट्राल की मात्रा बढ़ जाती है तो पथरी बन जाती है। यदि आप इसकी समय पर पहचान हो जाती है तो आप इससे आसानी से छुटकरा पा सकते हैं। जब आपकी लाइफस्टाइल खराब हो जाती है, खानपान और पानी की कमी हो जाती है तब भी पथरी हो सकती है। कई लोग दवााओं के माध्यम से इसे ठीक कर लेते हैं लेकिन कई लोगों का रूझान घरेलू नुस्खों की ओर होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए है जो आपकी पथरी को ठीक करने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

किडनी की पथरी में फायदेमंद घरेलू नुस्खे : Home Remedies for Kidney Stone

खरबूज के बीज: खरबूज के बीज की गिरी किडनी के पत्थरों से राहत पाने में सहायक हो सकती है। इसके लिए एक गिलास पानी में 3-4 बड़ी इलायची के दाने, थोड़ी सी खरबूज के बीज की गिरी और 1 चम्मच मिश्री डालकर उबालें। इसे ठंडा करके सुबह और शाम सेवन करें। कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका उपयोग करें।
यह भी पढ़ें

Stress Free Tips: हर समय तनाव से रहते हैं परेशान, इन सामान्य टिप्स को फॉलो कर रह सकते हैं स्ट्रेस फ्री

बेलपत्र: बेलपत्र का उपयोग करने से लगभग दो सप्ताह में किडनी की पथरी बाहर निकल जाएगी। इसके लिए 3-4 बेलपत्रों को पानी के साथ पीसकर उसमें एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर इसका सेवन करें।
पत्थरचट्टा का पौधा: पत्थरचट्टा का पौधा आसानी से विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होता है। इसका सेवन करने से आप किडनी के पत्थरों से राहत प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एक पत्थरचट्टा का पत्ता लें और उसमें थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पीस लें। फिर इस मिश्रण का सेवन करें।
आंवला: आंवला, जो विटामिन सी का उत्कृष्ट स्रोत है, किडनी के पत्थरों से राहत पाने में सहायक होता है। इसके लिए प्रतिदिन सुबह और शाम एक-एक चम्मच आंवला पाउडर का सेवन करें।

तुलसी: तुलसी में औषधीय गुणों का समृद्ध भंडार विद्यमान है। इसमें एसिडिक एसिड के साथ कई ऐसे तत्व होते हैं जो पथरी को छोटे टुकड़ों में तोड़कर मूत्र के माध्यम से बाहर निकालने में सहायक होते हैं। इसके लिए प्रतिदिन 5-7 तुलसी की पत्तियों को चबाकर सेवन करें।
नींबू पानी: हल्के गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसमें शहद डालें। यह मिश्रण किड़नी की पथरी से बचाव करता है और जिन लोगों को पहले से पथरी है, उनके लिए यह समस्या को बढ़ने से रोकता है। यदि किसी को इसका स्वाद पसंद नहीं है, तो वे इसमें एक चुटकी सेंधा नमक भी मिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Natural Remedies for Migraine: माइग्रेन की लिए ये प्राकृतिक उपचार हो सकते हैं फायेदमंद, जानिए आप

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / किडनी की पथरी कर रही है परेशान, फायदेमंद हो सकते हैं ये घरेलू उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो