scriptभारत में HMPV का पहला मामला: कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवायजरी, एचएमपीवी से बचाव के काम आ सकती है ये बातें | India Reports First HMPV Case 8-Month-Old Baby Infected in Bengaluru government Issues Safety Advisory | Patrika News
स्वास्थ्य

भारत में HMPV का पहला मामला: कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवायजरी, एचएमपीवी से बचाव के काम आ सकती है ये बातें

India Reports First HMPV Case : बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला सामने आया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि इस मामले की जांच उनकी प्रयोगशालाओं में नहीं हुई है, लेकिन निजी अस्पताल की रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है।

बैंगलोरJan 06, 2025 / 04:02 pm

Manoj Kumar

India Reports First HMPV Case

India Reports First HMPV Case

India Reports First HMPV Case : बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में 8 महीने के शिशु में ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMPV) का पहला मामला सामने आया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह रिपोर्ट निजी अस्पताल द्वारा दी गई है और उसकी सटीकता पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है।

India Reports First HMPV Case : कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवायजरी

HMPV संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने पहले ही एडवायजरी जारी की थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिसंबर 2024 में आम सर्दी-जुकाम, इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण (ILI) और गंभीर श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों में पिछले साल की तुलना में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

HMPV से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें?

क्या करें (Dos):

  • खांसते और छींकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिशू से ढकें।
  • साबुन और पानी या अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोएं।
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें।
  • बुखार, खांसी या छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।
  • घर में उचित वेंटिलेशन रखें।
  • भरपूर पानी पिएं और पोषक भोजन करें।
यह भी पढ़ें : HMPV Outbreak : बच्चों और बड़ों में दिखने वाले सामान्य लक्षण

क्या न करें (Don’ts):

  • एक ही टिशू या रूमाल का बार-बार इस्तेमाल न करें।
  • बीमार व्यक्तियों के साथ नजदीकी संपर्क, तौलिया या लिनन साझा करने से बचें।
  • अपनी आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं।
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना स्वयं दवा न लें।

क्या है HMPV?

HMPV एक वायरस है जो मुख्य रूप से ऊपरी और निचली श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है। यह 2001 में पहली बार खोजा गया था। छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह अधिक खतरनाक हो सकता है।

लक्षण:

  • खांसी
  • बुखार
  • नाक बंद होना
  • सांस लेने में दिक्कत
    गंभीर मामलों में यह ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी जटिलताएं पैदा कर सकता है।


वैश्विक प्रभाव और चीन की प्रतिक्रिया

HMPV के मामले अमेरिका, कनाडा और यूरोप के विभिन्न देशों में सामने आए हैं। 2023 में अमेरिका में HMPV के मामलों में 11% की वृद्धि दर्ज की गई। चीन ने HMPV को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “सर्दियों में श्वसन संक्रमण के मामले बढ़ते हैं, लेकिन HMPV गंभीर नहीं है। चीन यात्रा के लिए सुरक्षित है।

भारत के लिए सतर्कता का समय

स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने जनता से अपील की है कि वे एहतियात बरतें और किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Hindi News / Health / भारत में HMPV का पहला मामला: कर्नाटक सरकार ने जारी की एडवायजरी, एचएमपीवी से बचाव के काम आ सकती है ये बातें

ट्रेंडिंग वीडियो