लौकी जूस के फायदे (Benefits of gourd juice)
लौकी एक हरी सब्जी है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। लौकी की खासियत यह है कि इसमें विटामिन C, विटामिन B, और विटामिन K के साथ-साथ कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और जिंक जैसे महत्वपूर्ण खनिज पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी होते हैं। लौकी का जूस न सिर्फ वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि यह पाचन तंत्र को भी स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है। अगर रोजाना इस जूस का सेवन किया जाए, तो इससे त्वचा को भी हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है।वजन घटाने के लिए लौकी का जूस कैसे बनाएं (How To Make Lauki Juice For Weight Loss)
सामग्री-फ्रेश लौकी
पुदीने के पत्ते
–नींबू का रस
-जीरा
-स्वाद अनुसार सैंधा नमक
लौकी का जूस बनाने की विधि (Method of making Lauki juice)
-सबसे पहले लौकी को अच्छे से धोकर इसका छिलका उतार लें।-अब लौकी को छोटे टुकड़ों में काटकर एक ब्लेंडर में डालें।
-इसमें एक चम्मच जीरा और 15-20 पुदीने के पत्ते डालकर ब्लेंड करें।
-2-3 मिनट तक ब्लेंड करने के बाद एक कप पानी डालें और फिर से 3-4 मिनट तक ब्लेंड करें।
-अगर स्वाद बढ़ाना चाहें, तो सैंधा नमक मिला सकते हैं।
-अब आपका लौकी का जूस तैयार है। यह जूस सुबह खाली पेट पीएं। इससे पूरे दिन आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे और वजन घटाने में भी मदद मिलेगी।