scriptसर्दियों में बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके | Reduce uric acid in winter Ayurvedic remedies to control uric acid | Patrika News
स्वास्थ्य

सर्दियों में बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके

Reduce uric acid in winter: सर्दियों में बढ़ते यूरिक एसिड से लोग परेशान नजर आते हैं। उन्हें अक्सर पता नहीं ​होता है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। यदि आप सर्दियो में यूरिक एसिड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो ये आयुर्वेदिक अपना सकते हैं।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 09:28 am

Puneet Sharma

Reduce uric acid in winter

Reduce uric acid in winter

Reduce uric acid in winter: आज के समय में खराब लाइफस्टाइल कई बीमारियां लेकन आ रही है। सर्दियों में यूरिक एसिड की समस्या ओर भी ज्यादा बढ़ जाती है। सर्दियों में चाय, कॉफी और भोजन का अत्यधिक सेवन होता है, जबकि शारीरिक गतिविधियाँ लगभग नगण्य होती हैं, जिससे रक्तचाप, शुगर और यूरिक एसिड का स्तर (Reduce uric acid in winter) बढ़ जाता है। उच्च प्रोटीन आहार और सर्दियों में कम पानी पीने से भी यूरिक एसिड का स्तर बढ़ता है, जिससे किडनी की समस्याएँ और स्ट्रोक-हार्ट संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है।
कई लोग इस समस्या से उत्पन्न होने वाली पीड़ा को सहन नहीं कर पाते और लंबे समय तक दवाइयों का सेवन करते हैं। दवाइयों के सेवन के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिलती।

क्या न खाएं यूरिक एसिड में : What not to eat in uric acid

यदि आप यूरिक एसिड की समस्या से ग्रस्त हैं, तो आपको दाल, पनीर, दूध, चीनी, शराब, तली हुई वस्तुएं और टमाटर का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Munakka Health Benefits: सर्दियों में खाएं मुनक्का, मिलेंगे ये फायदे!

सर्दियो में यूरिक एसिड कंट्रोल : Reduce uric acid in winter

सर्दियों में यूरिक एसिड के स्तर (Reduce uric acid in winter) को नियंत्रित करने के लिए सेब का सिरका, लौकी का जूस, हरी सब्जियां, अजवाइन और अलसी का उपयोग करें। इसके साथ ही, आप खट्टी छाछ, चने की दाल, मूली, पत्थरचट्टा के पत्ते और जौ का आटा भी शामिल कर सकते हैं।

यूरिक ​​एसिड में इन बातों का Ginger for Uric Acidरखें ध्यान

  • जब यूरिक एसिड का स्तर बढ़ता है, तो प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, क्योंकि 100 ग्राम प्रोटीन में लगभग 200 मिलीग्राम प्यूरीन होता है, जो यूरिक एसिड को बढ़ा सकता है। मांस और मछली से दूर रहें।
  • रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट, केक, ब्रेड, आइसक्रीम, सोडा, फास्ट फूड और बिस्किट का सेवन न करें। यूरिक एसिड के बढ़ने पर अपने आहार में कम प्यूरीन वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें, जैसे सभी प्रकार के फल, हरी सब्जियां, फलियां, मसूर की दाल, बीन्स, सोयाबीन, सूखे मेवे, चेरी और बीज।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
  • नियमित रूप से व्यायाम करें।

कितना होना चाहिए यूरिक एसिड

यूरिक एसिड का अधिकांश भाग किडनी द्वारा छानकर मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर निकलता है। सामान्यतः शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा 3.5 से 7.2 mg/dL के बीच होनी चाहिए। यदि यूरिक एसिड का उत्पादन इससे अधिक होता है या किडनी इसे सही तरीके से छान नहीं पाती, तो रक्त में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है। इस स्थिति को हाइपरयूरिसीमिया कहा जाता है। बढ़ा हुआ यूरिक एसिड हड्डियों के बीच जमा हो जाता है, जिससे गाउट की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अतिरिक्त, यूरिक एसिड के बढ़ने से शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

सर्दियों में यूरिक एसिड कम करने के लिए अदरक

अदरक में सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट विशेषताएँ होती हैं, जो शरीर में यूरिक एसिड के स्तर (Reduce uric acid in winter) को नियंत्रित करने में मदद करती हैं। यह रक्त संचार को सुधारता है और यूरिक एसिड को तोड़कर उसे शरीर से बाहर निकालने में सहायक होता है।
Ayurvedic remedies to control uric acid
यह भी पढ़ें

Benefits Of Stair Climbing: रोजाना सीढ़ियां चढ़ने के फायदे

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / सर्दियों में बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके

ट्रेंडिंग वीडियो