scriptस्वर्गीय मां की साड़ी-नथ पहन फ्रांस में मारी एंट्री, ‘लापता लेडीज’ की मंजू माई ने Cannes 2024 में जीता लोगों का दिल | Patrika News
हॉलीवुड

स्वर्गीय मां की साड़ी-नथ पहन फ्रांस में मारी एंट्री, ‘लापता लेडीज’ की मंजू माई ने Cannes 2024 में जीता लोगों का दिल

फिल्म ‘लापता लेडीज’ मंजू माई बनकर सबके दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस छाया कदम अब कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंच चुकी हैं। उनकी वहां से शानदार फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। छाया ने अपनी मां की साड़ी और नथ पहनकर शिरकत की है।

मुंबईMay 22, 2024 / 01:26 pm

Kirti Soni

Laapataa ladies fame Chaya kadam look in cannes
1/4
'लापता लेडीज' में मंजू माई बनकर वाहवाही बटोरने वाली एक्ट्रेस छाया कदम की मलयालम फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' की स्क्रीनिंग कान्स में रखी गई थी
Laapataa ladies fame Chaya kadam look in cannes
2/4
छाया ने अपनी दिवंगत मां की साड़ी और नथ के साथ कान्स के लिए अपने लुक को खास बनाया। जिसमें उनकी सादगी की हर कोई तारीफ कर रहा है।
Laapataa ladies fame Chaya kadam look in cannes
3/4
छाया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपनी मां को फ्लाइट में बिठाना चाहती थीं। लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया इसलिए उन्होंने इस खास दिन के लिए अपनी मां की साड़ी और नथ को चुना।
Laapataa ladies fame Chaya kadam look in cannes
4/4
छाया यहां क्रीम कलर की नौवारी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। जिस पर गोल्डन फ्लोवर प्रिंट हो रखा है। उन्होंने इसे पर्पल कलर के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जिस पर भी प्रिंटेड गोल्डन फूलों से डिजाइन बना हुआ है।उन्होंने अपनी मां की महाराष्ट्रीयन नथ पहनी थी। जिसमें वाइट, रेड और ग्रीन मोती से डिजाइन बना था। वहीं, साथ ही उन्होंने मैचिंग झुमके कैरी किए, जो उनके लुक के साथ जच रहे थे।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / स्वर्गीय मां की साड़ी-नथ पहन फ्रांस में मारी एंट्री, ‘लापता लेडीज’ की मंजू माई ने Cannes 2024 में जीता लोगों का दिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.