scriptSaptahik Rashifal 9 To 15 March: तुला, धनु समेत 4 राशियों के लिए सुख और सौभाग्य लाएगा नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य | Saptahik Rashifal 9 To 15 March 2025 happiness good fortune for 4 zodiac Libra Sagittarius know in weekly horoscope libra to pisces budhadity yog | Patrika News
राशिफल

Saptahik Rashifal 9 To 15 March: तुला, धनु समेत 4 राशियों के लिए सुख और सौभाग्य लाएगा नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Saptahik Rashifal 9 To 15 March 2025: नया सप्ताह आपके लिए कैसा है, इस सप्ताह आपकी आमदनी कैसी रहेगी, करियर और पारिवारिक जीवन आदि कैसी रहेगी, डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन में जानिए हर सवाल का जवाब (weekly horoscope libra to pisces)

भारतMar 09, 2025 / 08:30 am

Pravin Pandey

Saptahik Rashifal 9 To 15 March 2025

Saptahik Rashifal 9 To 15 March 2025: साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 मार्च 2025

Weekly Horoscope Libra To Pisces: डॉ. अनीष व्यास के अनुसार ग्रह गोचर के लिहाज से रविवार से शनिवार का सप्ताह महत्वपूर्ण है। इस सप्ताह बुध और सूर्य गोचर के कारण बुधादित्य योग बनेगा।

इसका सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ेगा। बहरहाल साप्ताहिक राशिफल तुला से मीन में आइये जानते हैं क्या रहेगा इन राशि के लोगों का भविष्य (Saptahik Rashifal 9 To 15 March 2025)
Tula Saptahik Rashifal

तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Tula Saptahik Rashifal Career): तुला साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 मार्च के अनुसार तुला राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ फलदायक है। इस सप्ताह आपको परिश्रम और प्रयास का पूरा फल मिलने वाला है। इस पूरे सप्ताह आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और आपको जीवन में आगे बढ़ने के बड़े अवसर मिलेंगे। विशेष बात यह है कि आप उसका लाभ उठाने में भी कामयाब रहेंगे।

सप्ताह के पहले भाग में तुला राशि वालों की आय में वृद्धि के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों की अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। संचित धन में वृद्धि होगी, थोक व्यवसायियों के लिए समय अत्यंत ही शुभ है।

सप्ताह के मध्य में आप अपनी सूझबूझ से किसी कार्य विशेष को सिद्ध करने में कामयाब हो जाएंगे, जिससे आपकी बड़ी चिंता दूर होगी। इस दौरान संतानपक्ष से भी कोई सुखद समाचार मिलने का योग बन रहा है। सप्ताह के आखिर में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा का योग बन सकते हैं।

पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में आप तीर्थाटन या पर्यटन के लिए परिवार के साथ निकल सकते हैं। तुला राशि के प्रेम संबंध की दृष्टि से पूरा सप्ताह अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी।
सप्ताह के आखिर में लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ सुखद पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा और लक्ष्मी अष्टकं का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 9 To 15 March: मेष, मिथुन समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें भविष्यवाणी


Vrishchik Saptahik Rashifal

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Vrishchik Saptahik Rashifal Career): वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 9 से 15 मार्च के अनुसार वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मार्च का दूसरा सप्ताह आपाधापी से भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने छोटे-छोटे कार्यों को भी पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। हालांकि सुखद पहलू यह है कि आपकी भागदौड़ और परिश्रम-प्रयास का सकारात्मक फल मिलेगा।

यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला करना होगा। व्यवसाय में अपेक्षित प्रगति के लिए धैर्यपूर्वक योजना बनाने की आवश्यकता रहेगी।

इसी प्रकार नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में विरोधियों की बातों को तूल न देते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना उचित रहेगा। यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों से टकराव की बजाय मिलकर काम करना उचित रहेगा।

वृश्चिक राशि लवलाइफः वृश्चिक राशि लवलाइफ के अनुसार प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है।

यदि आप लंबे समय से अपने प्रेम संबंध को परिवार से छिपा कर रखे हुए थे तो आपके परिजनों को इसका पता चल जाएगा और वे आपके रिश्ते को स्वीकार करते हुए इस पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। इस सप्ताह महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।
Dhanu Saptahik Rashifal

धनु साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal)

करियर और आर्थिक जीवन (Dhanu Saptahik Rashifal Career): धनु साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 9 से 15 मार्च के बीच का समय धनु राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। बीते कुछ समय से आपके जो काम अटके हुए थे, इस सप्ताह उसके पूरे होने के योग बन रहे हैं।

करियर-कारोबार की दृष्टि से पूरे सप्ताह आपको अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आप पर मेहरबान रहेंगे। सप्ताह के आखिरी भाग तक पदोन्नति या मनचाहे स्थान पर तबादले का शुभ समाचार मिल सकता है।

परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता मिलने का योग बन रहा है। परीक्षा आदि में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन रहने पर संतोष का अनुभव होगा।

पारिवारिक जीवनः धनु साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में है तो विरोधी झुकते हुए उसे कोर्ट से बाहर सुलझाने के लिए आपके सामने पेशकश रख सकते हैं। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे तो इस सप्ताह आपको किसी इष्टमित्र या प्रभावी व्यक्ति की मदद से बड़ा अवसर मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में लंबी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे।

रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए शुभप्रद साबित होने जा रहा है। निजी रिश्तों में आत्मयीता और मेलजोल बढ़ेगा। परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और समर्थन आपको मिलेगा। जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Surya Rashi Parivartan: मीन राशि से सूर्य इन 6 राशियों पर ढा सकते हैं सितम, करियर और आर्थिक मामलों में रहना होगा सतर्क

Makar Saptahik Rashifal

साप्ताहिक मकर राशिफल (Saptahik Rashifal Makar Rashi)

करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Career Makar): साप्ताहिक मकर राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 9 से 15 मार्च के अनुसार नए सप्ताह में वाणी और व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखना होगा। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी बात-व्यवहार से ही बात बनेगी और बिगड़ेगी भी। ऐसे में लोगों के साथ अपना व्यवहार सही रखें तथा वाणी में मधुरता बनाए रखें।

नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको अचानक से कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है।

वहीं अपने कामकाज में लापरवाही बरतने से बचना होगा। भूलकर भी अपने महत्वपूर्ण कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलत न करें। सप्ताह के आखिर में नौकरीपेशा लोगों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति में कुछ कठिनाई आ सकती है।

पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक धनु राशिफल के अनुसार यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखना होगा।
इस दौरान घरेलू महिलाओं की घरेलू और धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बनी रह सकती है।

रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको इस सप्ताह कुछ चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। प्रेम-संबंध में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं लव पार्टनर से मेल-मुलाकात न होने के कारण सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन खिन्न रहेगा। विवाहित लोगों के लिए जीवनसाथी की खराब सेहत चिंता का विषय बनेगी।

स्वास्थ्य राशिफलः इस सप्ताह आपको जहां अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। सुंदरकांड का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

Surya Rashi Parivartan 2025: 12 माह बाद मीन राशि में आएंगे सूर्य, जानें किसे नफा किसे नुकसान
Saptahik Rashifal Kumbh Rashi

साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Saptahik Rashifal Kumbh Rashi)

करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Career Kumbh): साप्ताहिक कुंभ राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार 9 से 15 मार्च को कुंभ राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बीते हफ्ते के मुकाबले और भी ज्यादा बेहतर और फलदायक होने जा रहा है। इस सप्ताह आपको शुभचिंतकों और किस्मत का पूरा साथ मिलेगा।

आप जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और मनचाही प्रगति करते हुए खुद को पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आ रही बड़ी समस्याओं का हल निकलेगा। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल होने लगेंगी। कारोबारी मामलों में अनुकूलता आएगी। व्यवसाय में बढ़ोतरी और लाभ की प्राप्ति होगी।

कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है। इस सप्ताह आपकी सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति के साथ संबंध बनने की संभावना है। जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

सप्ताह के मध्य में भूमि-भवन-वाहन आदि का सुख मिलने की संभावना बन रही है। इस दौरान आप अपनी सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। किसी प्रिय चीज की प्राप्ति से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

पारिवारिक जीवनः कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रिश्ते-नाते के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ रोमांस करने के अवसर मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

Chandra Grahan 2025 Effect: चंद्रग्रहण से मेष, कर्क समेत 5 राशियों को आर्थिक नुकसान, इनकी लाइफ में घटेगी अप्रत्याशित घटना

Saptahik Rashifal Meen Rashi

साप्ताहिक मीन राशिफल (Saptahik Rashifal Meen Rashi)

करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Career): साप्ताहिक मीन राशिफल 9 से 15 मार्च के अनुसार मीन राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह शुभता और सफलता लिए हुए है। इस सप्ताह आप अपने सोचे हुए कार्य को पूरे मनोयोग से करेंगे और समर्पित भाव से काम करने पर आपको मनचाही सफलता मिलेगी।

नौकरीपेशा लोगों के कामकाज की सीनियर तारीफ करेंगे, आपके विरोधी भी आपके कामकाज की सराहना करेंगे। सप्ताह के पहले भाग में किसी योजना या बाजार में फंसा हुआ धन निकल आएगा। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। शेयर आदि से लाभ होने की संभावना बन रही है। हालांकि किसी भी योजना आदि में धन लगाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। प्रतियोगिता-परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों के लिए समय अनुकूल है। सप्ताह के आखिर में सुखद समाचार मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः

Rahu Nakshatra Parivartan March: होली के बाद राहु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन, 3 राशियों को करियर में उन्नति और धन लाभ


पारिवारिक जीवनः मीन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय व्यक्ति के घर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है।

रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है, प्रेम संबंध मजबूत होंगे। लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर मिलेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Saptahik Rashifal 9 To 15 March: तुला, धनु समेत 4 राशियों के लिए सुख और सौभाग्य लाएगा नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

ट्रेंडिंग वीडियो