scriptआज इन मुहूर्त में भूल कर भी न करें कोई शुभ काम, हो सकता है नुकसान | Patrika News
राशिफल

आज इन मुहूर्त में भूल कर भी न करें कोई शुभ काम, हो सकता है नुकसान

एकादशी तिथि में समस्त शुभ व मांगलिक कार्य, विवाह, जनेऊ, प्रतिष्ठा, वास्तु व देव कार्यादि शुभ सिद्ध होते हैं।

Dec 01, 2017 / 09:38 am

सुनील शर्मा

aaj ka muhurat
1/3
योग: व्यतिपात नामक अत्यंत बाधाकारक अशुभ योग है। इसके बाद वरियान नामक नैसर्गिक शुभ योग है। व्यतिपात नामक योग में समस्त शुभ कार्य सर्वथा वर्जनीय है। विशिष्ट योग: सर्वार्थसिद्धि नामक शुभ योग सूर्योदय से संपूर्ण दिवारात्रि है। करण: भद्रा संज्ञक विष्टि नामकरण प्रात: ९.२६ तक, इसके बाद बवादि करण हैं।
aaj ka muhurat
2/3
श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज सूर्योदय से प्रात: ८.२० तक शुभ, पूर्वाह्न १०.५७ से दोपहर बाद २.५२ तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा सायं ४.११ से सूर्यास्त तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर ११.५४ से दोपहर १२.३६ तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।
aaj ka muhurat
3/3
राहुकाल: दोपहर बाद १.३० से अपराह्न ३.०० बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारंभ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Horoscope / आज इन मुहूर्त में भूल कर भी न करें कोई शुभ काम, हो सकता है नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.