scriptWeekly Horoscope 13 To 19 April 2025: वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ की चमकेगी किस्मत, नौकरी, धन, व्यापार और विद्या में अपार सफलता | Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025 Scorpio Sagittarius Capricorn Aquarius to Shine Huge Success in Job Wealth Business Studies financial gain saptahik tarot rashifal | Patrika News
राशिफल

Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025: वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ की चमकेगी किस्मत, नौकरी, धन, व्यापार और विद्या में अपार सफलता

Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025 : रविवार 13 अप्रैल से शुरू हो रहा नया सप्ताह वृश्चिक, धनु , मकर और कुंभ राशि वालों के लिए नौकरी, धन, व्यापार और विद्या में अपार सफलता लेकर आ रहा है। आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर और ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा की भविष्यवाणी के अनुसार, आपकी राशि के लिए क्या खास है इस सप्ताह। (Saptahik Rashifal Tula se meen)

भारतApr 12, 2025 / 01:36 pm

Manoj Kumar

Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025

Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025

Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025 : नया सप्ताह वृश्चिक, धनु , मकर और कुंभ के जीवन में नौकरी में तरक्की, धन-लाभ, व्यापार में नई कामयाबी लेकर आने वाला है। टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, यह सप्ताह विभिन्न राशियों के लिए सौम्यता, सफलता और आत्मज्ञान से परिपूर्ण रहेगा। चाहे आप छात्र हों, व्यापारी हों या नौकरीपेशा – सभी के लिए कुछ खास संकेत मिल रहे हैं। टैरो कार्ड रीडर और ज्योतिषाचार्या नीतिका शर्मा बता रही हैं किस राशि के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह। (Saptahik Rashifal Tula se Meen)

तुला टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Libra)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह सामान्य से निम्न रहने वाला है। आपको इस सप्ताह ध्यान रखना है कि आप अपनी मर्यादा का उल्लंघन न करें। करियर की बात करें तो आपको इस सप्ताह कार्यस्थल पर थोड़ा तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने काम को लेकर इस सप्ताह निराशा हाथ लग सकती है।

वृश्चिक टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Scorpio)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह सौम्य और ज्ञान से भरा रहने वाला है। इस हफ्ते आपको अपने करियर से जुड़ी नई जानकारी हासिल होंगी। व्यापारियों के लिए भी समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको व्यापार में नई कामयाबी और तरक्की मिलेगी। आपके सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे। लेकिन, आपको अपनी पुरानी आदतों को छोड़ना होगा। आपके उच्च अधिकारी आपकी प्रतिभा का परीक्षण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025 : नौकरी में तरक्की और संपत्ति का लाभ, रविवार से खुलेंगे 5 राशियों की किस्मत के दरवाजे

धनु टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Sagittarius)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह मन को शांति और सुकून देने वाला साबित होगा। अपनी समस्याएं अपने मित्रों के साथ बांटने और उनकी सलाह से आपको काफी मदद मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए सप्ताह सफलता दिलाने वाला रहेगा। लेकिन, पारिवारिक समस्याओं के कारण आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बात करें आपके वैवाहिक जीवन की तो आपकी लाइफ में थोड़ी अशांति रह सकती है।

मकर टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Capricorn)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सप्ताह आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। दरअसल, इस सप्ताह व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती जाएगी। आपके सभी रुके हुए काम इस सप्ताह एक के बाद एक पूरे होते जाएंगे। कार्यस्थल पर अधिकारी आप पर कोई नई जिम्मेदारी डाल सकते हैं लेकिन, इसका लाभ आपको भविष्य में मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Kumbh Rashifal 13 April 2025 : आर्थिक रूप से चमकेंगे कुंभ राशि वाले , शुभ समय शाम 4:30 से 6:00 तक, जरूरी फैसले इसी समय में लें

कुंभ टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Aquarius)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि जीवन की एक नई शुरुआत कराने वाला रहेगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। जिन लोगों को साहित्य संगीत में दिलचस्पी है उससे आपको फायदा मिलेगा। संपत्ति और घर गृहस्थी के मामलों में आप नई शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि, जो आपके काम रुके हुए हैं वह कार्य पूरे होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है।
जानिए कुंभ राशि का अप्रेल का मासिक राशिफल


मीन टैरो साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Pisces)

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आपका व्यवहार काफी आक्रामक रहने वाला है। वैवाहिक जीवन भी कुछ खट्टा और कुछ मीठा रहने वाला है। विद्यार्थियों को इस दौरान बहुत ही अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इस सप्ताह के मध्य में आपके रिश्ते, अवसर और विरोध एक साथ आपके जीवन में प्रवेश कर सकते हैं। जिस वजह से आप थोड़ा अशांत हो सकते हैं।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Weekly Horoscope 13 To 19 April 2025: वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ की चमकेगी किस्मत, नौकरी, धन, व्यापार और विद्या में अपार सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो