scriptPhotos: बीच सड़क पर टकराई Mercedes, Porsche और Bugatti, उड़ गए तीनों कार के परखच्चे ! | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Photos: बीच सड़क पर टकराई Mercedes, Porsche और Bugatti, उड़ गए तीनों कार के परखच्चे !

ये कोई आम कारें नहीं बल्कि मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास वैगन (Mercedes-Benz C-Class wagon), एक पोर्श 911 कैब्रियोलेट (Porsche 911 Cabriolet) और एक बुगाटी चिरोन (Bugatti Chiron) थी।
 

Aug 17, 2020 / 10:24 pm

Vivhav Shukla

marx_dugati.jpg
1/5

स्विट्जरलैंड (Switzerland) में में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में आर रही एक 3 कारें आपस में भिड़ गई। इसकी वजह से तीनों कार के परखच्चे उड़ गए।

 
01_16.jpg
2/5

ये कोई आम कारें नहीं बल्कि मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास वैगन (Mercedes-Benz C-Class wagon), एक पोर्श 911 कैब्रियोलेट (Porsche 911 Cabriolet) और एक बुगाटी चिरोन (Bugatti Chiron) थी।

 
 
02_2.jpg
3/5

इस जबर्दस्त भिड़ंत में तीनों कारें बर्बाद हो गई। अनुमान के मुताबिक इस हादसे की वजह से 4 मिलियन डॉलर (29.9 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ।

03_3.jpg
4/5

स्विट्जरलैंड (Switzerland) पुलिस के मुताबिक ये घटना स्विस आल्प्स के सुरम्य गोथर्ड पास में हुई। जिसकी तसेवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Photos) हो रही हैं।

04_1.jpg
5/5

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये हादसा ओवर टेक करने के चक्कर में हुआ था। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना का कुल नुकसान 3.7 मिलियन बिलियन डॉलर या लगभग 4 मिलियन डॉलर आया।

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / Photos: बीच सड़क पर टकराई Mercedes, Porsche और Bugatti, उड़ गए तीनों कार के परखच्चे !

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.