प्रधान प्रतिनिधि ने दी धमकी
हुसैनगंज के रहने वाले शाह फैजल, कानपुर के निखिल मौर्या, शैजी खान और अनुज प्रताप सिंह का कहना है कि हम केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना RDSS के तहत इस क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहे हैं। हमने इसी को लेकर प्रधान प्रतिनिधि गुरु प्रसाद यादव से उनके गांव चंद्रावल में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने के लिए सहयोग मांगा था लेकिन गुरु प्रसाद यादव ने फोन पर धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने मेरे गांव में घुसने की कोशिश की तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद शुक्रवार को इन्होंने हमारी टीम पर हमला करवा दिया।
टीम ने लगाई गुहार
प्रधान प्रतिनिधि गुरु प्रसाद यादव पर सरकारी काम में बाधा डालने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी उस पर जमीन कब्जाने, दबंगई और मारपीट के कई आरोप लग चुके हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कार्यदायी संस्था के सदस्यों में डर का माहौल है और उन्होंने थाना बिजनौर लखनऊ पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।