scriptप्रोजेक्ट मैनेजर बना हाईप्रोफाइल चोर, B.Tech, M.Tech और MBA करने के बाद बनाया शातिर प्लान  | Project manager became a high profile thief, made a cunning plan after doing B.Tech, M.Tech and MBA | Patrika News
मथुरा

प्रोजेक्ट मैनेजर बना हाईप्रोफाइल चोर, B.Tech, M.Tech और MBA करने के बाद बनाया शातिर प्लान 

Mathura GRP: मथुरा जीआरपी ने हाई प्रोफाइल चोर फरहान तासीर को उड़ीसा से गिरफ्तार किया, जो B.Tech, M.Tech, MBA करने के बाद ट्रेन में चोरी और ऑनलाइन ठगी करने लगा।

मथुराApr 11, 2025 / 04:26 pm

ओम शर्मा

Mathura
play icon image

Mathura

Mathura Crime News: मथुरा जीआरपी पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती। आरोपी फरहान तासीर ने न सिर्फ देश की नामचीन यूनिवर्सिटीज से पढ़ाई की, बल्कि दिल्ली की एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर की पोस्ट पर भी कार्यरत था लेकिन कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया।

B.Tech, M.Tech, MBA करने के बाद बन गया चोर

मथुरा जीआरपी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी फरहान तासीर उड़ीसा का रहने वाला है। उसने बैंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीटेक और एमटेक (मैकेनिकल) किया है, साथ ही पुणे की सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। कोरोना काल से पहले एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था।  

बिना टिकट चढ़ा ट्रेन में, डॉक्टर को बनाया शिकार

9 फरवरी को फरहान दिल्ली से आगरा जा रही ट्रेन में बिना टिकट सवार हुआ। उसने टीटी को पैसे देकर टिकट बनवाया और एसी कोच में एंट्री ली और वहीं एक डॉक्टर को अपना शिकार बना लिया। फरहान ने डॉक्टर का पर्स, एप्पल मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा लिया। कार्ड से पासवर्ड निकाल कर उसने 1.26 लाख रुपये भी उड़ा लिए।

ऐसे निकाला एटीएम का पिनकोड 

फरहान तासीर ने डॉक्टर के विजिटिंग कार्ड पर दर्ज ईमेल के अंतिम चार अंकों को एटीएम में दर्ज किया जिससे अलग-अलग करके पैसे निकाल लिए। फरहान पढ़ालिखा था इसलिए उसने शातिर तरीके से चुराए गए मोबाइल की सिम अपने मोबाइल में डालकर ओटीपी जनरेट किया और ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। जीआरपी पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने एटीएम पिन को कहीं लिखे नहीं। 
यह भी पढ़ें

घोटाले में एक महिला का हुआ 25 बार प्रसव और 5 बार नसबंदी, जानें क्या है पूरा मामला ?

GRP ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार, 50 हजार रुपये बरामद

डॉक्टर की शिकायत पर मथुरा जीआरपी ने केस दर्ज किया और तकनीकी सर्विलांस की मदद से फरहान को उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 50,000 रुपये कैश बरामद हुए हैं। फरहान तासीर की शैक्षिक पृष्ठभूमि बहुत मजबूत है, लेकिन दुर्भाग्यवश उसने गलत रास्ता चुना। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Mathura / प्रोजेक्ट मैनेजर बना हाईप्रोफाइल चोर, B.Tech, M.Tech और MBA करने के बाद बनाया शातिर प्लान 

ट्रेंडिंग वीडियो