scriptहुब्बल्ली में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक, बाबा रामदेव मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगे जयकारे | Patrika News
हुबली

हुब्बल्ली में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक, बाबा रामदेव मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगे जयकारे

बाबा रामदेव के जयकारे। मंगल गीत गाती महिलाएं। युवाओं के जयकारों की गूंज। बैण्ड की मधुर स्वर लहरियां। रामसा पीर के भजनों की गूंज। कुछ ऐसा ही दृश्य था कर्नाटक के हुब्बल्ली स्थित बाबा रामदेव मंदिर के प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का। शोभायात्रा से हुब्बल्ली का वातावरण धर्ममय हो गया। शुक्रवार सुबह यहां मंदिर परिसर से शोभायात्रा रवाना हुई। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा केशवापुर स्थित रायगर गेस्ट हाउस पहुंचकर संपन्न हुई। रामदेव मरुधर सेवा संघ हुब्बल्ली के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा में एक वाहन में बाबा रामदेव की तस्वीर थी। अन्य वाहनों में भी बाबा रामदेव के जीवन को दर्शाती अन्य झांकियां सजीं थीं। इस दौरान बाबा रामदेव मंदिर में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का रास्ते में फूल बरसाकर कई जगह स्वागत किया गया।

हुबलीJan 31, 2025 / 01:39 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

3 weeks ago

Hindi News / Videos / Hubli / हुब्बल्ली में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक, बाबा रामदेव मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगे जयकारे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.