scriptपीर शांतिनाथ की बारहवीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई, आरती समेत कई धार्मिक आयोजन | Peer Shantinath's twelfth death anniversary was celebrated with devotion, many religious events including Aarti, Bhajan artists gave a performance in Jagran | Patrika News
हुबली

पीर शांतिनाथ की बारहवीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई, आरती समेत कई धार्मिक आयोजन

जागरण में भजन कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

हुबलीSep 21, 2024 / 03:59 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

पीर शांतिनाथ।

पीर शांतिनाथ।

पीर शांतिनाथ महाराज की बारहवीं पुण्यतिथि यहां रायचूर (कर्नाटक) में श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर यहां रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में गायक धन्नाराम देवासी भीनमाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। श्रीनाथजी भक्त मंडल रायचूर के तत्वावधान में आयोजित जागरण में रायचूर के साथ ही आसपास के इलाकों से प्रवासी शामिल हुए। रायचूर के चन्द्रमोलेश्वर सर्किल के पास आयोजित जागरण में पीर शांतिनाथ महाराज की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए। आरती समेत अन्य धार्मिक आयोजन हुए। जागरण में पीर शांतिनाथ महाराज के जयकारे गूंजते रहे।
गुरुदेव से प्रार्थना
श्रीनाथजी भक्त मंडल रायचूर के शैतानसिंह राजपूत ने बताया कि पीरजी शान्तिनाथ महाराज की 12वीं पुण्यतिथि पर देश के विभिन्न इलाकों में रहने वाले प्रवासी समाज के लोगों ने भी जयंती मनाई। इस दिन राजस्थान के जालोर सिरे मंदिर पर विशेष आयोजन होता है जिसमें देशभर से भक्तगण शामिल होते हैं। जालोर समाधि स्थल पर संत महात्माओं द्वारा पूजा अर्चना व श्रृंगार कर वर्षी का आयोजन किया गया। इस दौरान सावनमास भक्तों द्वारा सुबह और शाम समाधि स्थल पर पुष्प मालाआ से श्रृंगार कर आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कई धार्मिक स्थलों से संत महात्माओं का सिरे मंदिर पर आगमन हुआ। साथ ही विभिन्न मठ मंदिरों से नाथजी के शिष्यों ने भी समाधि स्थल आकर गुरुदेव को प्रार्थना की।

Hindi News / Hubli / पीर शांतिनाथ की बारहवीं पुण्यतिथि श्रद्धा से मनाई, आरती समेत कई धार्मिक आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो