scriptबताई तप की महिमा, भावों की अभिव्यक्ति से की तप की अनुमोदना | Patrika News
हुबली

बताई तप की महिमा, भावों की अभिव्यक्ति से की तप की अनुमोदना

सिवांची महिला मंडल ने मनाया तप अनुमोदन एवं क्षमापना दिवस

हुबलीSep 20, 2024 / 07:29 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

केशवापुर में आयोजित तप अनुमोदन एवं क्षमापना दिवस समारोह में मौजूद सिंवाची महिला मंडल की सदस्याएं।

केशवापुर में आयोजित तप अनुमोदन एवं क्षमापना दिवस समारोह में मौजूद सिंवाची महिला मंडल की सदस्याएं।

अगर हम तप की आराधना नहीं कर सकते है तो तप की अनुमोदना करें। अनुमोदना करने से तप करने की शक्ति प्राप्त होती है। तपस्या करने वाले धन्य है कि उन्होंने कर्मों की निर्जरा और अपनी आत्मा को निर्मल बनाने के लिए तप आराधना की। हम तपस्वी के गुणगान कर यही मंगल भावनाएं गाएं कि वे अपने जीवन पथ पर इसी तरह धर्म आराधना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। सम्यक तप से ही आत्मा का उद्घार होता है। सिवांची महिला मंडल के तत्वावधान में यहां हुब्बल्ली के केशवापुर स्थित प्रकाश कुमार बाबूलाल कवाड़ के निवास पर तप अनुमोदन एवं क्षमापना दिवस मनाया गया।
तप से भव-भव के कर्म क्षय
इस अवसर पर सिवांची महिला मंडल हुब्बल्ली की अध्यक्ष कविता बाफना मोकलसर ने तप की महिमा बताई। तप से भव-भव के कर्म क्षय होते हैं। मंडल की सदस्यों ने अपने भावों की अभिव्यक्ति से तप की अनुमोदना की। उपाध्यक्ष अनीता रांका एवं अंजू छाजेड़ ने भी अपने विचार रखे।
आराधना कार्ड वालों को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर आराधना कार्ड वालों को पुरस्कृत किया गया। कोषाध्यक्ष प्रियंका चौपड़ा एवं संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रीति लूंकड़ ने मंडल में सर्वाधिक उपस्थित रहने वालों सदस्यों को पुरस्कार दिए। सभी तपस्या करने वालों का तिलक, माला एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।
आराधना कार्ड वालों को किया पुरस्कृत
इस अवसर पर आराधना कार्ड वालों को पुरस्कृत किया गया। कोषाध्यक्ष प्रियंका चौपड़ा एवं संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रीति लूंकड़ ने मंडल में सर्वाधिक उपस्थित रहने वालों सदस्यों को पुरस्कार दिए। सभी तपस्या करने वालों का तिलक, माला एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।
तपस्या गीत का वाचन
मीनाक्षी वेदमूथा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संगीता कानूंगा और सुशीला कवाड़ ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन सुमन बाफना ने किया। इस अवसर पर तपस्या गीत का वाचन किया गया।

Hindi News / Hubli / बताई तप की महिमा, भावों की अभिव्यक्ति से की तप की अनुमोदना

ट्रेंडिंग वीडियो