scriptआँध्रप्रदेश के दो सिनेमा हॉल जल कर खाक,सामने आई भीषण अग्निकांड की तस्वीरें | Patrika News
हैदराबाद

आँध्रप्रदेश के दो सिनेमा हॉल जल कर खाक,सामने आई भीषण अग्निकांड की तस्वीरें

प्राप्त जानकारी के अनुसार,सिनेमा हॉल का फायर अलार्म काम नहीं कर रहा था…

हैदराबादSep 17, 2018 / 07:14 pm

Prateek

fire
1/4

(हैदराबाद): आंध्रप्रदेश के दो सिनेमा घर सोमवार को सुबह भयानक आग से जल कर खाक हो गए। दुर्घटना में जान -माल का नुक्सान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार,सिनेमा हॉल का फायर अलार्म काम नहीं कर रहा था।

fire
2/4

पुलिस के मुताबिक़ एक सफाई कर्मी ने इमारत से धुआँ निकलते देखा और इसकी जानकारी स्टाफ को दी । स्टाफ ने अग्नि शमन दल को बताया।फायर बिग्रेड के पहुचने से पहले आग ने भयानक स्वरुप ले लिया । आग की लपटें और काला धुआँ कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा ।

fire
3/4

प्राथमिक जांच के मुताबिक़ आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 8 दमकल गाड़ियों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया।

fire
4/4

विशाखापट्नम के गजुवाका क्षेत्र में एक ही बिल्डिंग में कन्या और श्रीकन्या नाम के दो सिनेमा थिएटर स्थापित हैं।आग में दोनों थिएटर जल कर पूरी तरह राख हो गए। करीब 3 करोड़ रुपयों की हानि का अंदाजा लगाया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Hyderabad / आँध्रप्रदेश के दो सिनेमा हॉल जल कर खाक,सामने आई भीषण अग्निकांड की तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.