scriptएमपी में मास्टर प्लान के तहत बनेंगी 23 सड़कें, इऩ 8 का पहले होगा निर्माण | 23 roads will be built under the master plan in MP | Patrika News
इंदौर

एमपी में मास्टर प्लान के तहत बनेंगी 23 सड़कें, इऩ 8 का पहले होगा निर्माण

mp news: मास्टर प्लान के तहत 23 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। बिचौली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक का कार्य जारी है।

इंदौरFeb 04, 2025 / 12:22 pm

Astha Awasthi

master plan in MP

master plan in MP

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में निगमायुक्त शिवम वर्मा ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में मास्टर प्लान के पहले चरण में बनने वाली 8 सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी मौजूद रहे। वर्मा ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत 23 सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है।
बिचौली हप्सी से भूरी टेकरी होते हुए नायता मुंडला तक का कार्य जारी है। प्रथम चरण में 8 सड़कों के लिए सेंट्रल लाइन डालने, नोटिस जारी करने संबंधी कार्य इस सप्ताह से शुरू कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: एमपी में दबे पांव आया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 29 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि अलर्ट


इन 8 सड़कों का होगा काम

-सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल तक): लंबाई 1300 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
-लिंक रोड (एमआर-10 से एमआर-12 तक): लंबाई 1800 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।

-एमआर-5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक): लंबाई 1700 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर।

-भमोरी चौराहे से एमआर-10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉच तक: लंबाई 1100 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
-वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक: लंबाई 1310 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।

एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक: लंबाई 3650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।

जमजम चौराहे से स्टार चौराहा तक: लंबाई 1920 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा तक: लंबाई 1120 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।

    Hindi News / Indore / एमपी में मास्टर प्लान के तहत बनेंगी 23 सड़कें, इऩ 8 का पहले होगा निर्माण

    ट्रेंडिंग वीडियो