ये भी पढें – एमपी में बढ़े महिला अपराध, 2024 में हर दिन रेप की 20 वारदात
मालूम हो, गुरुवार देर रात एमआर-3 महालक्ष्मी नगर में किराये के दो मंजिला मकान में शराब पार्टी कर रहे युवक ने भावना सिंह (28) निवासी ग्वालियर को देशी पिस्टल से आंख के पास गोली(Indore Murder Case) मार दी थी। कुछ युवक भावना को बॉबे हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आशु यादव, उसके भाई मुकुल यादव और एक युवती के खिलाफ हत्या के प्रयास और हत्या की धारा में केस दर्ज किया है।
मालूम हो, गुरुवार देर रात एमआर-3 महालक्ष्मी नगर में किराये के दो मंजिला मकान में शराब पार्टी कर रहे युवक ने भावना सिंह (28) निवासी ग्वालियर को देशी पिस्टल से आंख के पास गोली(Indore Murder Case) मार दी थी। कुछ युवक भावना को बॉबे हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आशु यादव, उसके भाई मुकुल यादव और एक युवती के खिलाफ हत्या के प्रयास और हत्या की धारा में केस दर्ज किया है।
ग्वालियर से इंदौर आए पंकज ठाकुर
ग्वालियर से इंदौर आए पंकज ठाकुर और कृष्णकांत चौहान ने लसूड़िया पुलिस को बताया कि वे भावना के मुंह बोले भाई हैं। पांच साल से भावना उन्हें राखी बांध रही थी। पंकज का कहना था कि वे एनजीओ संचालित करते हैं और व्यापार भी है। एनजीओ चलाने के दौरान भावना से मुलाकात हुई थी। भावना ने एनजीओ से जुड़कर लोगों की मदद करने की बात कही थी। इसके बाद से वे उसे बहन मानने लगे। भावना उनके घर के कार्यक्रमों में भी आती थी। हालांकि भावना इंदौर कब आई, इसकी जानकारी नहीं है। एक माह पूर्व उससे बात हुई तो उसने इंदौर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने की इच्छा व्यक्त की थी। करीब 8 साल पूर्व भावना के माता-पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। बाद में भावना अपनी दादी से भी अलग हो गई। यह भी पता चला था कि उसने किसी युवक से शादी की थी। बाद में युवक ने उसे छोड़ दिया था। उसने ग्वालियर की सरकारी मल्टी में किराये से रहकर क्लाउड किचन का काम भी किया था।
ये भी पढें – BJP विधायक के भतीजे ने बीच सड़क पर की गुंडागर्दी, देखें वीडियो
पुलिस करे सख्त कार्रवाई
पंकज ने कहा कि मैंने बॉबे हॉस्पिटल के फुटेज देखें हैं। इसमें युवक-युवती भावना को छोड़कर चले गए। भावना की सहेली स्वास्ति इंदौर में रहती थी। उसी ने भावना को अपने घर बुलाया था। आशु यादव और स्वास्ति दोस्त हैं। भावना का कोई नहीं है, शायद इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस इस मामले में उसी तरह कार्रवाई करे, जैसे अन्य मामलों में करती है। अभी तो दिख रहा है कि पुलिस हमारे साथ है। भावना को न्याय दिलाने के लिए लड़ूंगा। टीआइ तारेश सोनी अपने स्टाफ के साथ बॉबे हॉस्पिटल पहुंचे थे। यहां पंकज और कृष्णकांत चौहान व अन्य की मदद से कागजी कार्रवाई पूरी की।सिर में मिली गोली
लसूड़िया टीआइ तारेश सोनी(Indore Murder Case) ने बताया कि भावना की शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। गोली लगने से मौत की बात सामने आई है। गोली आंख के पास लगी थी, जो सिर में धंसी थी। गोली किस परिस्थिति में मारी और कितनी दूरी से चली जैसे बिंदुओं पर जांच जारी है। ये भी पढें – Facebook पर विज्ञापन देख कपड़ा ऑर्डर करना पड़ा महंगा, लाखों की चपत