नगर निगम पुल प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री शांतिलाल यादव ने बताया कि वर्षों पुराना पुल अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो चुका है। शहर के व्यस्ततम मार्ग का पुल जर्जर होने से नया बनाना जरूरी है। इसको लेकर टेंडर और भूमिपूजन आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रविवार से जर्जर पुल को तोड़ने का काम शुरू होगा। निर्माण कार्य पूरा होने तक इस मार्ग पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल
● मालवा मिल से जंजीरवाला चौराहा होते हुए लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल से एमआइजी थाना अटल द्वार तक। ● मालवा मिल से विश्रांति चौराहा होते हुए सुभाष नगर से परदेशीपुरा तक। ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा